Thursday, July 10, 2025
Homeशिक्षाJNPA Recruitment 2025 Apply for IT Typist Engineer And More Posts Before...

JNPA Recruitment 2025 Apply for IT Typist Engineer And More Posts Before July 22


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप IT सेक्टर, हिंदी टाइपिंग या इंजीनियरिंग से जुड़े क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है. JNPA ने IT प्रोफेशनल, हिंदी टाइपिस्ट, हिंदी ट्रांसलेटर, फील्ड इंजीनियर, वीटीएस ऑपरेटर और कई अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21 पदों को भरा जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई, 2025 तक अपने आवेदन पत्र भेज सकते हैं. आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और फॉर्म भरने का तरीका आप JNPA की आधिकारिक वेबसाइट jnport.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं.

कौन-कौन से पद हैं खाली?

  • IT प्रोफेशनल – 2 पद
  • IT सपोर्ट एग्जीक्यूटिव – 2 पद
  • हिंदी टाइपिस्ट – 2 पद
  • हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
  • VTS ऑपरेटर – 6 पद
  • फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 4 पद
  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन) – 1 पद
  • एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (MEE) – 1 पद
  • सीनियर एग्जीक्यूटिव – 1 पद
  • एग्जीक्यूटिव (CSR) – 1 पद

    क्या होनी चाहिए योग्यता?

    इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदानुसार तय की गई है. अधिकांश तकनीकी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं हिंदी टाइपिस्ट और ट्रांसलेटर पदों के लिए हिंदी और अंग्रेजी में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी है.

    आयु सीमा भी पदों के अनुसार तय की गई है. कुछ पदों के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष से शुरू होकर अधिकतम 44 वर्ष तक तय की गई है. आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी.

    यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

    वेतनमान और चयन प्रक्रिया

    इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 35,000 से 80,000 प्रति माह तक का वेतन मिलेगा. वेतन पद और योग्यता के आधार पर अलग-अलग होगा.

    चयन प्रक्रिया में ट्रेड टेस्ट, इंटरव्यू, अनुभव और शैक्षणिक योग्यता को महत्व दिया जाएगा. वहीं, जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा भी कराई जा सकती है.

    कैसे करें आवेदन?

    आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी. उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन भरकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ तय पते पर भेजना होगा. यह फॉर्म 22 जुलाई, 2025 तक संबंधित विभाग तक पहुंच जाना चाहिए.

    यह भी पढ़ें- NEET UG Result 2025: इस दिन आ सकता है NEET UG एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे कर पाएंगे चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments