Sunday, November 23, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीJio Hotstar पर नई वेब सीरीज देखने के लिए इन डेटा प्लान...

Jio Hotstar पर नई वेब सीरीज देखने के लिए इन डेटा प्लान के साथ मुफ्त में उठाएं मजा


Family Watching TV- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
परिवार टीवी देखता हुआ

JioHotstar subscription: जियो हॉटस्टार पर माधुरी दीक्षित की एक नई वेब सीरीज आने वाली है जिसका नाम मिसेज देशपांडे है और ये जल्द ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला है, हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि कैसे इस वेब सीरीज को देखा जाएगा तो आपके लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिलाने वाले ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनके दाम भी कम हैं और आपको कई महीनों के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिला देंगे।

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

ज्यादातर प्लान ऐसे हैं जो 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिलाने वाले हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। इस कड़ी में सबसे पहले रिलायंस Jio का ही 100 रुपये वाला डेटा प्लान आता है और इसमें 1 महीने यानी 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें कस्टमर्स को 5 जीबी डेटा मिलता है जबकि जियो हॉटस्टार का (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन भी 30 दिनों के लिए मिलता है। ये सिर्फ डेटा प्लान है और जियो के पात्र यूजर्स को ये फेस्टिव ऑफर मिल रहा है। 5 जीबी डेटा खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड मिलेगी।

Jio का 195 रुपये वाला प्लान

जियो का एक और डेटा प्लान जो 195 रुपये का है और इसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही आपको 15 जीबी डेटा मिलता है और प्लान में 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का (मोबाइल/टीवी) सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

Airtel का 195 रुपये वाला प्लान

Airtel का 195 रुपये वाला प्लान भी डेटा प्लान है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें ग्राहकों को 12 जीबी डेटा मिलता है जो 30 दिनों के लिए रहता है और इसमें कस्टमर्स को जियो हॉटस्टार के साथ ही एयरटेल एक्स्ट्रीम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान में एक महीने के लिए मोबाइल वाला जियो हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन प्लान और एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले प्रीमियम मिलता है।

Vi का 100 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई का 100 रुपये वाला प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है जो कि एक डेटा प्लान है। 100 रुपये के इस प्लान में कस्टमर्स को 5 जीबी का डेटा मिलता है और इस प्लान में ही एक महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi का 151 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया का 151 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें कस्टमर्स को 4 जीबी डेटा मिलता है। प्लान में 3 महीने यानी 90 दिनों के लिए ही जियो हॉटस्टार का का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

यह भी पढ़ें

Flipkart पर ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू, सैमसंग गैलेक्सी S24 FE लॉन्च प्राइस से 28 हजार रुपये सस्ता लेने का मौका





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments