
जियो रिचार्ज प्लान
Jio ने हाल ही में लाखों यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के यूजर्स की संख्यां बढ़कर 48 करोड़ के करीब पहुंच गई है। इसके अलावा कंपनी के मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्यां मिलाकर 500 मिलियन यानी 50 करोड़ के पार पहुंच गया है। पिछले दिनों आयोजित Reliance AGM में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के 50 करोड़ यूजर्स होने की बात कही थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
Jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान
साल की शुरुआत में TRAI के आदेश पर टेलीकॉम कंपनियों ने अपने 2G और फीचर फोन यूजर्स के लिए सस्ते प्लान की घोषणा की थी, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है। बिना डेटा वाले ये प्लान रेगुलर प्लान के मुकाबले सस्ते होते हैं। जियो के पास 84 दिन वाला यह सबसे सस्ता प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा।
जियो 84 दिन वाला सस्ता प्लान
जियो का यह 84 दिन वाला प्लान 448 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को 1,000 फ्री SMS की भी सुविधा मिलती है। जियो यूजर्स को इस प्लान में इसके अलावा Jio AI Cloud और Jio TV का एक्सेस मिलता है। जियो यूजर्स इस प्लान के साथ डेटा वाले प्लान ले सकते हैं। अगर, किसी यूजर को डेटा की जरूरत है तो इसके साथ डेटा पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio के डेटा वाले प्लान की बात करें तो डेटा वाले 84 दिन वाले प्लान के लिए यूजर्स को 889 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें –
50 इंच के 4K Smart LED TV पर मची है लूट, फ्लिपकार्ट के ऑफर ने करा दी मौज