
जियो रिचार्ज प्लान
Jio ने हाल ही में 200 रुपये से कम कीमत में अपना एक प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे लाभ मिलते हैं। जियो का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कम खर्च में ज्यादा बेनिफिट्स चाहते हैं। रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले प्लान में यूजर्स को इसके अलावा दो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
198 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 198 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS और 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। क्योंकि यह 2GB डेली डेटा वाला प्लान है, इस वजह से यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है। Jio के इस 14 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 14 रुपये का खर्च आएगा। इसमें कुल 28GB हाई स्पीड डेटा के साथ जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का एक्सेस मिलेगा।
जियो का सस्ता प्लान
जियो के पास इसके अलावा 100 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। हालांकि, जियो के इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है। यह एक डेटा ओनली प्लान है, जिसमें यूजर्स को कुल 5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यही नहीं, कंपनी ने एक 48 रुपये वाला प्लान भी हाल में लॉन्च किया है, जिसमें 3 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर गेमिंग लवर्स के लिए पेश किया है, जिसमें JioGames Cloud का एक्सेस मिलेगा।
BSNL ने हाल में 1 रुपये वाला प्लान लॉन्च करके निजी कंपनियों की नींदें उड़ा दी है। कंपनी नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की है। इसके अलावा इसमें डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS भी ऑफर किया जाता है।
यह भी पढ़ें –
Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी, पानी में डूबने से भी नहीं होगा खराब