
रिलायंस जियो का 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान
सबसे ज्यादा यूजर्स वाली कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को भर-भर के बेनिफिट्स मिलते हैं। कंपनी के पास ऐसा ही 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS और एआई का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कम खर्चे में कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
जियो का 90 दिन वाला सस्ता प्लान
रिलायंस जियो का यह 90 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान 899 रुपये में आता है। कंपनी अपने इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर करती है। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। जियो का यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर करती है। यही नहीं, यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करती है।
इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो जियो यूजर्स को Jio AI Cloud और Jio TV का फ्री एक्सेस मिलेगा। जियो एआई क्लाउड में 50GB फ्री स्टोरेज ऑफर किया जाता है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में गूगल के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की वजह से यूजर्स को Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 35,100 रुपये है।
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
- पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
- फ्री नेशनल रोमिंग
- डेली 2GB हाई स्पीड डेटा
- 20GB एक्स्ट्रा डेटा
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- Jio AI Cloud में 50GB स्टोरेज
- Jio TV ऐप
- डेली 100 फ्री SMS
- Google Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन
- 90 दिनों की वैलिडिटी
जियो के पास इसके अलावा 98 दिन वाला सस्ता प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। जियो का यह प्रीपेड प्लान 999 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को जियो एआई क्लाउड और जियो टीवी का लाभ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – गर्मियां आने से पहले घर की छत पर लगा लें इतने सोलर पैनल, 24 घंटे फ्री में चलेगा 1.5 टन वाला AC


