Sunday, January 11, 2026
Homeखेलjalandhar former olympian ig devinder singh garcha dies of heart attack |...

jalandhar former olympian ig devinder singh garcha dies of heart attack | पंजाब पुलिस के रिटायर्ड IG का निधन: जालंधर में हार्ट अटैक आया, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी टीम के सदस्य रह चुके – Jalandhar News


1980 मास्को ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आईजी दविंदर सिंह गरचा का शनिवार को निधन हो गया। उन्हें जालंधर स्थित घर में सुबह हार्ट अटैक आया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उन्हें स्टेंट डाले गए थे

.

1980 में हुए ओलिंपिक में उन्होंने 6 मुकाबलों में आठ गोल कर टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई। इंटरनेशनल स्तर पर भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। वह फेमस मोहित सिंह मुंशी हॉकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष रहे।

दविंदर सिंह गरचा की पंजाब पुलिस की वर्दी में फोटो।

दविंदर सिंह गरचा की पंजाब पुलिस की वर्दी में फोटो।

उनके निधन पर सुरजीत हॉकी कमेटी सहित कई खेल संस्थाओं और ओलिंपियनों ने दुख जताया है। फिलहाल उनके अंतिम संस्कार की तिथि और समय की घोषणा नहीं हुई है। परिवार की ओर से बताया गया है कि इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

गरचा ने 30 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले गरचा का जन्म 7 दिसंबर 1952 को हुआ। वह 3 इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। अपने करियर में 30 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने कुल 19 गोल किए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments