Friday, July 18, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारIsrael Gaza Catholic Church Attack Case; Benjamin Netanyahu | Tel Aviv |...

Israel Gaza Catholic Church Attack Case; Benjamin Netanyahu | Tel Aviv | गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजराइली हमला, 3 की मौत: नेतन्याहू ने अफसोस जताया, कहा- गलती से गोला चर्च पर गिरा


तेल अवीव / गाजा59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
होली फैमिली कैथोलिक गाजा का एकमात्र चर्च है। - Dainik Bhaskar

होली फैमिली कैथोलिक गाजा का एकमात्र चर्च है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को गाजा के एकमात्र होली फैमिली कैथोलिक चर्च में टैंक की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत पर अफसोस जताया।

दरअसल, गुरुवार को गाजा के फैमिली कैथोलिक चर्च पर इजराइली टैंक से हमला हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हुए, जिनमें एक पादरी भी शामिल हैं। हमला सुबह लगभग 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ।

इस चर्च में सैकड़ों विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी थी। नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से इसे लेकर फोन पर बातचीत की। नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला गलती से हुआ, जिसमें एक गोला चर्च पर जा गिरा।

इजराइली सेना- गोले का टुकड़ा गलती से चर्च पर गिरा

नेतन्याहू ने कहा, “हर निर्दोष की जान का जाना भयानक नुकसान है।” इजराइली सेना IDF ने भी जांच के बाद कहा कि एक गोले का टुकड़ा गलती से चर्च पर गिरा। सेना का दावा है कि उसने नागरिकों और धार्मिक स्थलों को नुकसान से बचाने की पूरी कोशिश की।

इजराइली सेना ने कहा कि एक गोले का टुकड़ा गाजा सिटी में सैन्य कार्रवाई के दौरान गलती से चर्च पर गिर गया। इसकी जांच की जा रही है।

गुरुवार को गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च में इजराइली टैंक की गोलीबारी से पूरा चर्च तबाह हो गया।

गुरुवार को गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च में इजराइली टैंक की गोलीबारी से पूरा चर्च तबाह हो गया।

गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च में सैकड़ों विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी थी।

गाजा के एकमात्र कैथोलिक चर्च में सैकड़ों विस्थापित लोगों ने शरण ले रखी थी।

ट्रम्प- नेतन्याहू के बीच हमले को लेकर बातचीत

अमेरिका के व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रम्प और नेतन्याहू के बीच इस हमले को लेकर तनावपूर्ण बातचीत हुई।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को बताया कि कैथोलिक चर्च पर हमला करना इजराइलियों की एक भूल थी।”

इटली की PM बोली- ये हमले स्वीकार नहीं किए जाएंगे

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने गाजा में इजराइल के हालिया हमलों की कड़ी निंदा की है। मेलोनी ने एक्स पर लिखा, “इजराइल के गाजा में हमलों ने होली फैमिली चर्च को भी निशाना बनाया। महीनों से नागरिकों पर किए जा रहे ये हमले बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। कोई भी सैन्य कार्रवाई इस व्यवहार को सही नहीं ठहरा सकती।”

मेलोनी ने मई में कहा था कि इजराइल को अपने सैन्य अभियानों में अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना चाहिए।

कैथोलिक चर्च ग्रुप ने हमले की निंदा की

वहीं, लैटिन पैट्रिआर्केट ऑफ जेरूसलम ( कैथोलिक चर्च का एक ग्रुप) ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने बताया कि हमले के समय चर्च में करीब 600 लोग शरण लिए हुए थे।

लैटिन पैट्रिआर्केट कार्डिनल पियेरबातिस्ता पिज्जाबाला ने बताया हमले में पादरी फादर गैब्रियल रोमानेली सहित कई लोग घायल हुए। उन्होंने कहा-

QuoteImage

चर्च में शरण लिए लोग युद्ध से अपनी जान बचाने की उम्मीद में वहां आए थे, उनके घर, संपत्ति और सम्मान पहले ही छीना जा चुका था। हमें पक्का पता है कि एक टैंक ने चर्च पर जानबूझ कर हमला किया। इजराइल का कहना है कि यह गलती थी, लेकिन हमें यकीन नहीं है।

QuoteImage

इजराइली टैंक की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

इजराइली टैंक की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

पोप लियो XIV ने शोक जताया

वेटिकन ने इस हमले को सैन्य हमला बताया और पोप लियो XIV की ओर से शोक व्यक्त किया। पोप ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना की।

होली फैमिली कैथोलिक चर्च, गाजा में स्थित कैथोलिक चर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी दिवंगत पोप फ्रांसिस के साथ निकटता के लिए जाना जाता है। गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान, पोप फ्रांसिस इस चर्च के समुदाय के साथ फोन पर संपर्क में रहते थे।

वे चर्च के पादरी और वहां शरण ले रहे लोगों से बात करते थे, ताकि उनकी स्थिति का जायजा ले सकें और उनका हौसला बढ़ा सकें। यह चर्च गाजा के छोटे ईसाई समुदाय (लगभग 1,000 लोग) के लिए एक महत्वपूर्ण आश्रय स्थल रहा है।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

गाजा में फूड सेंटर पर भगदड़, 43 की मौत:खाना लेने के दौरान अब तक 870 फिलिस्तीनी मारे गए; इजराइली सेना पर नरसंहार का आरोप

गाजा के खान यूनिस में बुधवार को एक फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर पर 43 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 21 लोग खाना लेने की कोशिश में मारे गए, जबकि 15 लोगों की मौत भगदड़ में कुचल कर हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments