- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ireland Tour Of Bangladesh, 2025 Bangladesh Vs Ireland 1st T20I: Chattogram Matthew Humphreys Litton Das , Towhid Hridoy, Paul Stirling, Tim Tector, Harry Tector
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मैथ्यू हम्फ्रीज ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए।
चटगांव में खेले गए पहले टी-20 में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 4 विकेट पर 181 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आयरलैंड ने साल की पहली जीत दर्ज की, जबकि बांग्लादेश को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी।

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस के दौरान आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग से हाथ मिलाते हुए।
आयरलैंड की मजबूत बल्लेबाजी: हैरी टेक्टर ने 69 रन बनाए* टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी आयरलैंड टीम को पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने 40 रन की ठोस शुरुआत दिलाई। स्टर्लिंग 21 रन बनाकर आउट हुए। नंबर-3 पर आए हैरी टेक्टर ने संभलकर खेलते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। उन्होंने अंतिम ओवरों में बड़े शॉट लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। टिम टेक्टर ने भी 19 गेंदों पर 32 रन की आक्रामक पारी खेली।
अडैयर–हम्फ्रीज की घातक गेंदबाजी, शुरुआती झटकों से उबरा नहीं बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। मार्क अडैयर ने पावर-प्ले में सिर्फ 3 रन देकर लिटन दास और परवेज हुसैन के विकेट झटके। ओस की मौजूदगी में गेंद गीली थी, फिर भी आयरलैंड के गेंदबाजों ने नियंत्रण बनाए रखा। लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज ने 4 ओवर में 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। आखिरी ओवर में उन्होंने तंजिम, रिषाद हुसैन और नासुम अहमद को आउट कर आयरलैंड की पकड़ मजबूत कर दी।
बांग्लादेश 5 रन पर 3 विकेट खोकर दबाव में आया बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर ने निराश किया। टीम ने सिर्फ 5 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। तंजिद हसन 2 रन पर आउट हुए, कप्तान लिटन दास भी केवल 1 रन बना सके। तौहीद ह्रिदॉय ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 83 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने जकर अली के साथ 48 रन और फिर शोरीफुल इस्लाम के साथ 48 रन की साझेदारी की, लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने यह पर्याप्त नहीं था।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली और यूपी ने खरीदी मजबूत टीमें:MI, RCB में ऑलराउंडर्स की भरमार, गुजरात का बॉलिंग डिपार्मेंट कमजोर; WPL टीमों की स्ट्रेंथ-वीकनेस

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में हुआ। साढ़े 5 घंटे चली नीलामी में 128 खिलाड़ियों का नाम आया, लेकिन 67 ही बिक सकीं। इन पर 40.80 करोड़ रुपए खर्च हुए। ऑक्शन में 23 विदेशी और 44 भारतीय प्लेयर खरीदी गईं। पूरी खबर


