Saturday, July 26, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone Fold की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में आएगा...

iPhone Fold की कीमत लॉन्च से पहले लीक, जानें कितने में आएगा मुड़ने वाला आईफोन


Foldable iphone, iPhone Fold
Image Source : SORA.AI
फोल्डेबल आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone Fold की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। एप्पल का यह आईफोन अगले साल लॉन्च होगा। एप्पल अपना पहला फोल्डेबल फोन प्रतिद्वंदी ब्रांड Samsung के पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold के करीब 7 साल बाद आएगा। हालांकि, एप्पल की तरफ से अपने फोल्डेबल फोन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। पहले फोल्डेबल आईफोन को iPhone Fold के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone Fold की कितनी होगी कीमत?

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन Samsung Galaxy Z Fold 7 से महंगा होगा। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईफोन फोल्ड की शुरुआती कीमत CNY 15,999 यानी लगभग 1,93,100 रुपये हो सकती है। वहीं, इस साल लॉन्च हुए सैमसंग के फोल्डेबल फोन की शुरुआती कीमत CNY 13,999 यानी लगभग 1,69,000 रुपये है।

iPhone Fold को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च किया जा सकता है। इसके 512GB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 17,999 यानी लगभग 2.17 लाख रुपये और 1TB वाले वेरिएंट की कीमत CNY 19,999 यानी लगभग 2.41 लाख रुपये हो सकती है। सैमसंग के गैलेक्सी Z Fold 7 के टॉप वेरिएंट की कीमत CNY 17,499 यानी लगभग 2.11 लाख रुपये है।

क्रीज फ्री फोल्डेबल स्क्रीन वाला फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के पहले फोल्डेबल आईफोन में क्रीज फ्री इनर स्क्रीन मिलेगी यानी स्क्रीन मुड़ने के बाद उसके निशान बिलकुल नहीं दिखाई देंगे। एप्पल के फोल्डेबल फोन की स्क्रीन भी Samsung बनाएगा। पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल लॉन्च होने वाले Samsung Galaxy Z Fold 8 में भी क्रीज फ्री इनर स्क्रीन मिलेगी। iPhone Fold में iOS 27 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। यह A20 Bionic चिपसेट के साथ आ सकता है, जो 2nm टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।

एप्पल सितंबर में अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस सीरीज में चार मॉडल- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च किए जाएंगे। एप्पल की यह सीरीज 8 से 11 सितंबर के बीच लॉन्च हो सकती है। एप्पल आईफोन 17 सीरीज में A19 Bionic चिपसेट, बेहतर कैमरा और 12GB रैम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –

मार्केटिंग वाले कॉल्स से नहीं मिलेगा छुटकारा, TRAI और DoT में मतभेद, जानें पूरा मामला





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments