Tuesday, December 30, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone Air 2 में होगा बड़ा अपग्रेड, कीमत से लेकर फीचर्स तक...

iPhone Air 2 में होगा बड़ा अपग्रेड, कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल लीक


iPhone Air 2- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन एयर 2 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज के साथ लॉन्च हुए iPhone Air के अपकमिंग वर्जन में कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। एप्पल का यह स्लिम आईफोन नए कैमरा सेटअप और नए प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इसके अलावा एप्पल इसकी कीमत भी कम कर सकता है। इस साल लॉन्च हुए iPhone Air को भारत में 1,19,900 रुपये में पेश किया गया था। इसके सेकेंड जेनरेशन की कीमत इसके मुकाबले कम हो सकती है।

पूरी तरह होगा रीडिजाइन

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, क्यूपरटिनो बेस्ड कंपनी अपने अपकमिंग iPhone Air 2 को पूरी तरह से रीडिजाइन करेगी। फोन के बैक में दो कैमरे देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, यह भी आईफोन एयर की तरह स्लिम होगा। इसमें 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ एक 12MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा यह आईफोन नेक्स्ट जेनरेशन चिपसेट के साथ आएगा।

लॉन्च में देरी

एप्पल से जुड़े जानकारों का कहना है कि अपकमिंग आईफोन एयर 2 को अगले साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। एप्पल के सप्लायर्स का कहना है कि कंपनी ने इसका ट्रायल प्रोडक्शन पिछले महीने कैंसिल कर दिया है। कंपनी पहले iPhone Air को 2026 में लॉन्च करने वाली थी। इसका इंटरनल कोडनेम V62 रखा गया है। इसे पहले एप्पल के प्रो और नए फोल्डेबल मॉडल के साथ पेश किए जाने की संभावना थी। अब कंपनी इसे 2027 की शुरुआत में उतारने की तैयारी में है।

इस साल लॉन्च हुए iPhone Air की खराब डिमांड की वजह से कंपनी ने इसके डिजाइन में बदलाव करने का फैसला किया है। iPhone 17 सीरीज के अन्य फोन के मुकाबले इसकी डिमांड काफी कम रही है। यह एप्पल के लेटेस्ट A19 Pro चिप के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस आईफोन की मोटाई महज 5.6mm है। iPhone Air में 18MP का सेंटर स्टेज सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह iOS 26 के साथ आता है।

यह भी पढ़ें –

Twitter के नाम पर फिर छिड़ी ‘जंग’, एलन मस्क की कंपनी ने स्टार्टअप पर किया मुकदमा

नए साल पर लगेगा महंगाई का झटका! स्मार्टफोन और टीवी की इतनी बढ़ सकती है कीमत





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments