Saturday, November 8, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone Air 2 का डिजाइन हुआ लीक, एप्पल के पतले आईफोन में...

iPhone Air 2 का डिजाइन हुआ लीक, एप्पल के पतले आईफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स


iPhone Air- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन एयर

iPhone Air के बाद एप्पल ने iPhone Air 2 की तैयारी कर ली है। एप्पल के इस अपकमिंग फ्लैगशिप आईफोन का रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है। कंपनी के सबसे पतले फोन की अगली जेनरेशन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। एप्पल इसमें iPhone Air के मुकाबले हार्डवेयर अपग्रेड करने के साथ-साथ डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने जा रहा है। लीक हुए रेंडर में नए डिजाइन की झलक दिखी है, जो आईफोन फैंस को खुश कर देगा।

iPhone Air 2 का रेंडर लीक

चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर आईफोन एयर 2 का रेंडर पोस्ट किया है। इस रेंडर में फोन के बैक और साइड पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। इस साल लॉन्च हुए आईफोन एयर की तरह की iPhone Air 2 को भी स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन के बैक में एक नहीं दो कैमरे मिलेंगे। iPhone Air में कंपनी ने एक ही कैमरा दिया है, जिसकी वजह से कई यूजर्स ने एप्पल से इसकी शिकायत भी की थी। अपकमिंग फोन में यूजर्स को 48MP के मेन कैमरे के साथ-साथ 12MP का सेकेंडरी कैमरा भी मिल सकता है।

iPhone Air 2

Image Source : DCS (DIGITAL CHAT STATION) SOCIAL MEDIA

आईफोन एयर 2

iPhone Air 2 के फीचर्स (संभावित)

एप्पल का यह आईफोन महज 5.6mm पतला है और जबरदस्त फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह आईफोन बेहद ड्यूरेबल है। iPhone Air की तरह ही इसके सेकेंड जेनरेशन में भी कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं। यह फोन 6.5 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

iPhone Air 2 को A20 Bionic चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें भी iPhone Air की तरह ही डेडिकेटेड N2 चिप मिल सकता है, जो फोन में AI परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। यह फोन 48MP + 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 18MP का सेंटर स्टेज कैमरा मिलेगा। iPhone Air की तरह ही यह फोन भी बिना किसी फिजिकल पोर्ट के आएगा।

यह भी पढ़ें – 

BSNL का बड़ा धमाका, लॉन्च किया सिल्वर जुबली प्लान, 2500GB डेटा, 600 टीवी चैनल समेत कई बेनिफिट्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments