Thursday, November 13, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 18 Pro Max होगा एप्पल का अब तक का सबसे भारी...

iPhone 18 Pro Max होगा एप्पल का अब तक का सबसे भारी फोन, नई लीक में बड़ा खुलासा


iPhone 17 Pro- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 प्रो

iPhone 18 Pro Max: iPhone लवर्स हर बार नया आईफोन आते ही इसके अगले मॉडल का इंतजार करने लग जाते हैं और इससे जुड़ी हुई लीक खबरों या टिप के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. हाल ही में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च हुए हैं और अब एप्पल फोन चाहने वाले कस्टमर्स आईफोन 18 के बारे में नई-नई खबरों को जानना चाहते हैं। ऐसे ही कस्टमर्स के लिए जाने-माने टिप्सटर की तरफ से ताजा खबर आई है कि एप्पल का टॉप-एंड iPhone 18 Pro Max में इस बार अतिरिक्त वजन हो सकता है और ये एप्पल का अब तक का सबसे भारी फोन हो सकता है।

iPhone 18 Pro Max होगा एप्पल का अब तक का सबसे भारी iPhone

चीन के टिप्सटर इंस्टेंट डिजिटल ने Weibo पोस्ट के जरिए बताया है कि iPhone 18 Pro Max एप्पल का अब तक का सबसे भारी मॉडल हो सकता है। इस डिवाइस का वजन 240 ग्राम हो सकता है जो कि iPhone 14 Pro Max और iPhone 13 Pro Max दोनों से ज्यादा होने वाला है। इस लीक हुई जानकारी से ये भी पता चलता है कि iPhone 18 Pro Max में इसके पिछले मॉडल iPhone 17 Pro Max से 10 ग्राम ज्यादा वजन होने वाला है। iPhone 17 Pro Max का वेट 233 ग्राम था। इस ज्यादा वजन के अलावा अपकमिंग प्रो मैक्स आईफोन में मामूली सा मोटा फ्रेम भी हो सकता है, जैसे कि इसमें 9mm मोटा फ्रेम हो सकता है जो कि मौजूदा 8mm के फ्रेम से हल्का मोटा है।

iPhone 18 Pro में और क्या हो सकता है खास

माना जा रहा है कि ये बदलाव इंटरनल हार्डवेयर अपग्रेड के कारण हो रहे हैं। iPhone 18 Pro सीरीज में एक नया अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी सिस्टम, नए कैमरा कंपोनेंट्स और स्टील से बनी बैटरी होने की उम्मीद है। इस तरह के बदलाव आमतौर पर कुल वजन को प्रभावित करते हैं, हालांकि Apple ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अपग्रेड में बड़ी बैटरी शामिल है या नहीं।

कब लॉन्च हो सकता है iPhone 18 Pro Max 

iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max  की लॉन्चिंग एप्पल के पहले फोल्डेबल फोन के साथ सितंबर 2026 में हो सकती है। एप्पल इस iPhone 18 फैमिली के लिए 2-फेज लॉन्च की अप्रोच अपना सकती है। इसके अलावा स्टैंडर्ड iPhone 18 और एंट्री लेवल iPhone 18e साल 2027 की शुरुआत में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A37 के डेब्यू के लिए तैयार कंपनी, जानें कब होने वाला है लॉन्च





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments