Tuesday, July 8, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 17 Series में मिल सकते हैं बड़े बदलाव- नए लेआउट के...

iPhone 17 Series में मिल सकते हैं बड़े बदलाव- नए लेआउट के साथ आ सकते हैं लेंस, अलग जगह पर होगा लोगो?


Apple iPhone, Upcoming iPhone, iPhone 17 Launch, iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro, iPhone 17
Image Source : MAJIN BU
17 सीरीज में नई जगह पर शिफ्ट हो सकता है कंपनी का लोगो

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल इस साल सितंबर में आईफोन की नई 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ iPhone 17 Air नाम से एक नया वैरिएंट लॉन्च कर सकती है। हर बार की तरह इस बार भी आईफोन की नई सीरीज को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर iPhone 17 के डिजाइन को लेकर एक बिल्कुल नया और ताजा लीक अपडेट आया है। जाने-माने टिपस्टर माजिन बू ने एक्स पर iPhone 17 के कथित डिजाइन की फोटो शेयर की है।

नए लेआउट डिजाइन में आ सकते हैं नए मॉडल के लैंस

माजिन बू शेयर किए गए मॉडल को iPhone 17 Pro बताया है। फोटो में दिखाए गए फोन के डिजाइन में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली चीजों में इसका रीइमेजिन कैमरा लेआउट है। iPhone 16 Pro देखे गए चौकोर मॉड्यूल से हटकर, नए रेंडर में एक लम्बा कैमरा बार दिखाया गया है जो हैंडसेट की चौड़ाई में फैला हुआ है। इस बार, नई सीरीज में तीन अलग-अलग लेआउट के साथ लेंस हो सकते हैं।

17 सीरीज में नई जगह पर शिफ्ट हो सकता है कंपनी का लोगो

इसके अलावा, नई सीरीज में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आईफोन की 12वीं सीरीज से लेकर 16वीं सीरीज तक सभी मॉडल में कंपनी का लोगो हैंडसेट के बीचों-बीच होता है। लेकिन लीक हुई तस्वीरों से ऐसा संकेत मिल रहा है कि iPhone 17 में एप्पल का लोगो सेंटर से थोड़ा नीचे रखा जाएगा। ये बदलाव मैगसेफ सिस्टम के अपडेट के साथ मेल खाता हुआ नजर आ रहा है। सिग्नेचर मैग्नेटिक रिंग, जो आमतौर पर एक पूरा सर्कल बनाती है, अब लोगो की नई जगह को समायोजित करने के लिए एक गैप के साथ नजर आ रही है, जो इंटरनल MagSafe चार्जिंग आर्किटेक्चर के संभावित रीडिजाइन का संकेत देता है।

A19 Pro चिप के साथ आएंगे नए फोन?

डिवाइस के चेसिस को भी अपग्रेड किया गया है। रेंडर के मुताबिक, iPhone 17 Pro मॉडल में कैमरा बम्प के नीचे एक कट-आउट सेक्शन के साथ एक एल्यूमीनियम फ्रेम हो सकता है, जो वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के लिए ग्लास इंसर्ट की अनुमति देता है। इसके अलावा, ऐसी भी बातें कही जा रही हैं कि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में Apple की अगली पीढ़ी के A19 Pro चिप होंगे, जिसे 12GB RAM के साथ पेश किया जा सकता है। बताते चलें कि कंपनी ने नई सीरीज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, ये सभी जानकारियां सिर्फ लीक्स और अनुमानों पर आधारित हैं।





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments