Tuesday, August 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 17 Series की नई लीक ने मचाया तहलका, स्क्रीन की साइज...

iPhone 17 Series की नई लीक ने मचाया तहलका, स्क्रीन की साइज हुई रिवील


iPhone 17- India TV Hindi
Image Source : PTI
आईफोन 17 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज अगले महीने ग्लोबली लॉन्च होगी। एप्पल की अपकमिंग आईफोन सीरीज के बारे में एक नई लीक सामने आई है। इस सीरीज के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स सामने आए हैं, जिसमें फोन की स्क्रीन साइज का पता चला है। iPhone 17 सीरीज में स्टैंडर्ड वेरिएंट के अलावा प्रो, प्रो मैक्स और एयर वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल कंपनी अपना Plus मॉडल नहीं लॉन्च करेगी।

iPhone 17 सीरीज के डमी यूनिट्स भी पिछले दिनों सामने आए थे, जिसमें फोन के डिजाइन का पता चला था। टिप्स्टर Majin Bu ने अपने X हैंडल से अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स की इमेज शेयर की है। पोस्ट के मुताबिक, iPhone 17 की स्क्रीन साइज अन्य सभी मॉडल के मुकाबले कम होगी। वहीं, iPhone 17 Pro Max में सबसे बड़ी स्क्रीन दी जाएगी।

iPhone 17 Air के संभावित फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air में 6.6 इंच की OLED स्क्रीन मिलेगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 5.5mm पतला होगा और इसमें 2,800mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन सिंगल रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें 48MP का रियर और 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन का वजन महज 145 ग्राम होगा और इसमें कोई भी फिजिकल पोर्ट नहीं मिलेगा। यह डुअल eSIM कार्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

इस सीरीज के प्रो मॉडल iPhone 17 Pro के बारे में चीनी टिप्सटर Setsuna Digital ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर हाल ही में डिटेल शेयर की है। इस साल लॉन्च होने वाले प्रो मॉडल में 128GB वाला वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा। एप्पल इस साल अपने दोनों प्रो मॉडल को 256GB वाले बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकता है। यह वाला मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB, 512GB और 1TB में लॉन्च होगा। पिछले साल iPhone 16 Pro में 128GB वाला वेस वेरिएंट लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी।

यह भी पढ़ें –

OnePlus Buds 4 Review: बजट प्राइस में ANC फीचर वाला ‘वैल्यू फॉर मनी’ ईयरबड्स, साउंड क्वालिटी करेगी इंप्रेस





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments