
आईफोन 17 प्रो (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च होगी। इस सीरीज के सभी मॉडल के बारे में लगातार कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही है। इस सीरीज के प्रो मॉडल के बारे में एक नई लीक सामने आई है। एप्पल आईफोन का यह प्रो मॉडल दो डेडिकेटेड कैमरा बटन के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के कैमरा में भी बड़ा अपग्रेड किया जाएगा। इसमें 8x ऑप्टिकल जूम वाला कैमरा दिया जा सकता है, जो मौजूदा 5x जूम के मुकाबले काफी ज्यादा है।
मिलेगा DSLR जैसे कैमरा
Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, नए iPhone 17 Pro मॉडल के कैमरा सेटअप को पूरी तरह से रीडिजाइन किया जाएगा। इसमें 8x ऑप्टिकल जूम वाला एक लेंस दिया जाएगा, ताकि यूजर्स दूर के ऑब्जेक्ट को आसानी से कैप्चर कर सके। एप्पल अपने आईफोन में DSLR लेवल की कैमरा कैपेबिलिटीज को जोड़ने वाला है, ताकि अलग-अलग फोकल लेंथ पर मौजूद ऑब्जेक्ट की तस्वीर ली जा सके।
एप्पल कैमरा मॉड्यूल में बदलाव करने के साथ-साथ कैमरा ऐप को भी इंप्रूव करेगा। iOS 26 के कैमरा ऐप में एडवांस फोटो और वीडियो टूल्स जोड़े जाएंगे, ताकि यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप को फोन में इंस्टॉल करने की जरूरत न रहे।
मिलेंगे दो कैमरा कंट्रोल बटन
साथ ही, कैमरा हैंडलिंग के लिए नए iPhone 17 Pro में डुअल कैमरा कंट्रोल बटन दिया जा सकता है। पिछले साल लॉन्च हुए एप्पल के सभी आईफोन में एक डेडिकेटेड कैमरा बटन दिया गया था। अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स में दो कैमरा बटन देखने को मिलेंगे। हाालंकि, फोन का डिजाइन बटन लेस होगा, जिसकी वजह से फोन का कैमरा बटन बाहर की तरफ विजिबल नहीं होगा। फोन में कॉपर लाइट फिनिशिंग दी जाएगी, जिसमें बैक पैनल पर एप्पल का लोगो दिखेगा।
एप्पल की नई आईफोन 17 सीरीज में इस साल भी चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। इस साल कंपनी अपने Plus मॉडल को लॉन्च नहीं करेगी। इसे नए Air मॉडल के साथ रिप्लेस किया जाएगा। यह अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा, जिसमें कोई भी स्लॉट नहीं होगा।
यह भी पढ़ें-
नई टेलीकॉम पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, संसद में जल्द होगा पेश, 2030 तक घर-घर पहुंचेगा ब्रॉडबैंड