Thursday, August 14, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 17 लॉन्च से पहले Apple देगा बड़ा सरप्राइज, चुपके से बना...

iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple देगा बड़ा सरप्राइज, चुपके से बना रहा ChatGPT जैसा AI टूल


apple
Image Source : UNSPLASH
एप्पल

iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले एप्पल ने अलग ही तैयारी कर ली है। कंपनी चुपके-चुपके ChatGPT जैसे फीचर वाला सर्च टूल बना रहा है। यह टूल गूगल और OpenAI के टूल्स के लिए चुनौती पैदा कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर एआई एक्सपीरियंस देने के लिए iOS26 में इस फीचर को जोड़ सकता है।

बन गई नई AKI टीम

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने इस सर्च एआई को डेवलप करने के लिए एक इंटरनल टीम बनाई है। इस टीम का नाम AKI रखा गया है, जिसका मतलब Answers, Knowledge और Information है। जैसा कि नाम से ही साफ है यह टूल यूजर्स के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ नॉलेज और इन्फॉर्मेंशन भी शेयर करने का काम करेगा।

एप्पल की इस AKI टीम को रॉबी वॉकर हेड करेंगे। वॉकर पूर्व सिरी एक्जीक्यूव रह चुके हैं और वो एप्पल के एआई चीफ जॉन गियानैंड्रा को रिपोर्ट करेंगे। एप्पल ने iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले यूजर्स को एआई एक्सपीरियंस देने के लिए OpenAI के साथ साझेदारी की थी। इस साझेदारी की वजह से यूजर्स को एप्पल के वॉइस असिस्टेंट सिरी में चैटजीपीटी को इंटिग्रेड किया था। अब ऐसा लग रहा है कि एप्पल खुद का टूल डेवलप करके यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगा।

एआई टूल डेवलप करने की जिम्मेदारी

पिछले दिनों एप्पल के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने कमेंट भी किया था कि कंपनी को अब चैटबॉट स्टाइल वाले एआई की जरूरत है। अब कंपनी अपने स्ट्रैटेजी के तहत एआई को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। इस नई स्ट्रैटेजी के तहत कंपनी Genmoji जैसे कई टूल्स डेवलप कर सकती है, जो यूजर्स को नोटिफिकेशन, समरी, राइटिंग सजेशन आदि देने का काम करेंगे। इसके अलावा सिरी को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिसे अगले साल तक के लिए टाल दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, AKI टीम को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वो एक नए तरीके का सर्च एक्सपीरियंस यूजर्स को कराए। यह टूल चैटजीपीटी या फिर पर्प्लेक्सिटी एआई की तरह दिखे। इसमें यूजर्स को एआई ड्रिवन सर्च एक्सपीरियंस मिल सके। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूल कोiPhone 17 Pro सीरीज में टेस्ट किया जा रहा है, ताकि रीयल वर्ल्ड एक्सीपिरंयस किया जा सके। कंपनी अपने हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर वाले पार्ट को भी मेन प्रोडक्ट साइकिल में रख रही है।

यह भी पढ़ें –

Oppo का बड़ा धमाका, जल्द लाएगा 200MP कैमरा वाला फोन, कई फीचर्स हुए लीक





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments