Tuesday, August 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 17 की लॉन्च डेट आई सामने, पतले वाले आईफोन 17 Air...

iPhone 17 की लॉन्च डेट आई सामने, पतले वाले आईफोन 17 Air के कई फीचर्स भी हुए लीक


iPhone 17- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट लीक हो गई है। एप्पल का यह लॉन्च इवेंट अगले महीने आयोजित किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी एप्पल आईफोन के चार नए मॉडल ग्लोबली पेश करेगा, जिसमें स्लिम आईफोन 17 Air भी शामिल है। इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आई हैं, जिनमें फोन के डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर आदि की डिटेल रिवील हुई है। पिछले दिनों आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज में कंपनी इस साल Plus मॉडल नहीं उतारेगी।

किस दिन होगा लॉन्च?

iPhone 17 सीरीज को अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर सकती है। जर्मन की एक वेबसाइट Phone-Ticker ने बताया कि नई आईफोन 17 सीरीज को अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से नई आईफोन 17 सीरीज की लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है। पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें iPhone 17 सीरीज के 8 से लेकर 11 सितंबर के बीच लॉन्च होने की बात कही गई थी।

iPhone 17 Air का डिस्प्ले फीचर लीक

इस साल कंपनी अपना सबसे पतला आईफोन 17 Air लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला प्रो-मोशन डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा, जिसमें कोई फी एक्सटर्नल पोर्ट नहीं मिलेगा। यह डुअल ई-सिम और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इस फोन में भी प्रो मॉडल की तरह ही A19 Pro Bionic चिपसेट दिए जाने की संभावना है। यह फोन iPhone 17 Plus को रिप्लेस कर सकता है।

सितंबर में लॉन्च होते हैं iPhone

पिछले 10 साल में कंपनी अपनी ज्यादातर आईफोन सीरीज को 7 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च करती आ रही है। 2020 में कंपनी ने कोरोना की वजह से आईफोन 12 सीरीज को 13 अक्टूबर को लॉन्च किया था।














iPhone मॉडल लॉन्च डेट
iPhone 6s सीरीज 9 सितंबर 2015
iPhone 7 सीरीज 7 सितंबर 2016
iPhone 8 सीरीज/iPhone X 12 सितंबर 2017
iPhone XR/XS/XS Max 12 सितंबर 2018
iPhone 11 सीरीज 10 सितंबर 2019
iPhone 12 सीरीज 13 अक्टूबर 2020
iPhone 13 सीरीज 14 सितंबर 2021
iPhone 14 सीरीज 7 सितंबर 2022
iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर 2023
iPhone 16 सीरीज 9 सितंबर 2024

 यह भी पढ़ें –

Oppo के फोन रिपेयर कराने पर मिलेगी भारी छूट, सस्ते में बदलें फोन की टूटी स्क्रीन





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments