Saturday, August 16, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 16 Pro Max पर ₹19,500 की छूट! iPhone 17 लॉन्च से...

iPhone 16 Pro Max पर ₹19,500 की छूट! iPhone 17 लॉन्च से पहले धमाकेदार डील पाने का मौका


आईफोन 16 प्रो मैक्स।- India TV Hindi
Image Source : APPLE OFFICIAL WEBSITE
आईफोन 16 प्रो मैक्स।

अगर आप आईफोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है। आप iPhone 16 Pro Max को ₹19,500 की बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 17 के लॉन्च से पहले इस आईफोन को खरीदने का आपके लिए सुनहरा मौका है। techlusive की खबर के मुताबिक, एप्पल के प्रीमियम फ्लैगशिप iPhone 16 Pro Max की कीमत में इस फेस्टिव सीज़न में बड़ी कटौती की गई है। यह आईफोन साल 2024 में लॉन्च हुआ यह दमदार स्मार्टफोन अभी कम कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर दे रही हैं।


ऑफर को यहां समझ लें

Vijay Sales पर जबरदस्त डील

वास्तविक कीमत: ₹1,44,900

फ्लैट डिस्काउंट: ₹15,000

HDFC बैंक ईएमआई पर अतिरिक्त छूट: ₹4,500

कुल बचत: ₹19,500

डील प्राइस: ₹1,25,400

यह ऑफर Vijay Sales पर उपलब्ध है और वर्तमान में iPhone 16 Pro Max पर सबसे बड़ा डिस्काउंट बताया गया है।

iPhone 16 Pro Max के दमदार फीचर्स

डिस्प्ले: 6.9-इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी

प्रोसेसर: A18 Pro चिप, Apple Intelligence AI फीचर्स से लैस

कैमरा 

48MP मेन कैमरा (OIS के साथ)

48MP अल्ट्रा वाइड लेंस

12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम)

फ्रंट कैमरा: 12MP TrueDepth कैमरा

नया फीचर: Camera Control बटन – शॉर्टकट से शूटिंग मोड्स और सेटिंग्स का आसान एक्सेस

तीन इंटरनल मेमोरी में है उपलब्ध

iPhone 16 Pro Max तीन मेमोरी वैरिएंट- 1 टीबी, 256 जीबी और 512 जीबी में उपलब्ध हैं। शानदार टाइटेनियम डिज़ाइन — iPhone 16 Pro Max में मज़बूत और हल्का टाइटेनियम डिजाइन है और इसका बड़ा 17.43 सेमी (6.9 इंच) सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। यह नवीनतम पीढ़ी के सिरेमिक शील्ड मटेरियल से बना है और बेहद टिकाऊ है, जो किसी भी स्मार्टफोन ग्लास से दोगुना मज़बूत है।

इस वजह से है खरीदने का अच्छा मौका

तमाम बैंक और कंपनियां iPhone 17 सीरीज के आईफोन के आने से पहले आखिरी और सबसे बड़ी छूट ऑफर कर रहे हैं। बता दें, यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। यह ऑफर सीमित स्टॉक और सीमित समय के लिए मान्य है। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments