Wednesday, December 31, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 16 Pro पर धमाकेदार डिस्काउंट, 70 हजार रुपये से भी कम...

iPhone 16 Pro पर धमाकेदार डिस्काउंट, 70 हजार रुपये से भी कम दाम में फ्लिपकार्ट पर ऐसे लें


iPhone 16 Pro- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 16 प्रो

iPhone 16 Pro: फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने हाल ही में अपने एंड ऑफ सीजन सेल के दौरान iPhone 16 Pro की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया है जो 21 दिसंबर तक चलेगी। यह ऑफर iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर लागू है जिसकी कीमत 1,09,900 रुपये है। हालांकि कई ऑफर्स का बेनेफिट उठाकर आप इसकी लास्ट कीमत यानी आखिरी कॉस्ट में काफी कमी कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 Pro की कीमत में भारी कटौती में आप कितनी बचत कर सकते हैं?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक (Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड) का यूज करने वाले कस्टमर्स को 4000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल सकती है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर 68,050 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट भी दे रहा है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर के साथ इन ऑफर्स को मिलाकर iPhone 16 Pro की इफेक्टिव कीमत 70,000 रुपये से कम हो जाएगी जो इसे त्योहारी सेल के बाहर iPhone पर मिलने वाली सबसे बड़ी छूटों में से एक बनाती है।

iPhone 16 Pro डील का लाभ उठाने का स्मार्ट तरीका

  • Flipkart ऐप या वेबसाइट खोलें।
  • सर्च बॉक्स में iPhone 16 Pro (128GB) वेरिएंट टाइप करें, पेज खुल जाएगा।
  • अब Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड ऑफर के लिए अप्लाई करें।
  • एक्सचेंज ऑप्शन चुनें और अपने पुराने फोन की जानकारी दर्ज करें – नाम, मॉडल और IMEI जैसी बेसिक इंफॉर्मेशन पूछी जाती है।
  • कीमत की समीक्षा करें जो एक्सचेंज वैल्यू और जगह के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।
  • मिड रेंज स्मार्टफोन यूजर्स भी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के कॉम्बिनेशन से 35,000 से 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 Pro की क्या हैं खासियतें

बाजार में नए iPhone आ जाने के बावजूद iPhone 16 Pro एक बेहतरीन फ्लैगशिप फोन बना हुआ है। इस डिवाइस में टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दिया गया है। यह चार कलर में उपलब्ध है – ब्लैक, व्हाइट, नेचुरल और डेजर्ट टाइटेनियम। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जो 120Hz प्रोमोशन, HDR10, डॉल्बी विजन और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये इसे गेमिंग, स्ट्रीमिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए आइडियल बनाता है। यह डिवाइस Apple के 3nm प्रोसेस पर बने A18 Pro चिपसेट पर चलता है और iOS में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ मिलकर AI टास्क, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग को आसानी से हैंडल करता है।

ये भी पढ़ें

जनवरी से टीवी इतने परसेंट तक हो सकते हैं महंगे, ये बड़ी वजह बनेगी जेब पर बोझ का कारण





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments