Sunday, November 2, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 16 Plus पर 25,0000 रुपये तक की भारी छूट, ये अच्छा...

iPhone 16 Plus पर 25,0000 रुपये तक की भारी छूट, ये अच्छा ऑफर मिल रहा यहां


iPhone 16 Plus- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 16 प्लस

iPhone 16 Plus खरीदने का मन है तो आपके लिए एकदम बोनांजा ऑफर इस समय निकलकर आया है. जियो मार्ट पर iPhone 16 Plus 65,990 रुपये का मिल रहा है यानी इस फोन पर अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट देखने को मिला है। इस फोन का वास्तविक प्राइस 89,990 रुपये है और इस पर 25,000 रुपये का जबरदस्त ऑफर जियो मार्ट पर निकला हुआ है तो अगर आप भी आईफोन 16 प्लस खरीदना चाहते हैं तो इस समय आपके लिए काफी शानदार मौका बना हुआ है। इसके अलावा बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस को मिलाकर देखें तो इसकी कीमत घटकर 64,990 रुपये तक भी मिल सकती है। इस फोन पर जो प्राइस कट हुआ है वो बेहद सीमित समय के लिए है लेकिन इसके जरिए ये अब तक का सबसे बड़ा प्राइस ड्रॉप बन गया है।

जानें इस ऑफर के बारे में सब कुछ

जियो मार्ट ने iPhone 16 Plus के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 65,990 रुपये की कीमत लिस्ट की है जिसकी पहली कीमत 89,900 रुपये पर थी। इस तरह इसमें सीधा 23,910 रुपये की छूट देखने को मिल रही है। हालांकि iPhone 17 सीरीज के बाद एप्पल ने खुद ही iPhone 16 सीरीज के फोन की कीमतों में कटौती की है और इसकी आधिकारिक कीमतों को घटाकर 79,900 रुपये कर दिया है, फिर भी जियो मार्ट ने इसमें अतिरिक्त डिस्काउंट मिलाकर इसकी कीमत में भारी-भरकम छूट का फायदा आईफोन यूजर्स को देने का कदम उठाया है।

बैंक ऑफर्स मिलाकर देखें तो कीमतों में और ज्यादा कमी आती है-

जिन कस्टमर्स के पास SBI को-ब्रांडेड प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड हैं वो ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 5 परसेंट कैशबैक क्लेम कर सकते हैं। मैक्सिमम कैशबैक 1000 रुपये का होगा। इसके चलते iPhone 16 Plus की इफेक्टिव कॉस्ट घटकर 64,990 रुपये पर आ जाती है।

इसके आगे भी अगर आप देखें तो कस्टमर्स के पास एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में फोन पर और अधिक बेनेफिट्स लेने का मौका है। आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल के आधार पर जियो मार्ट की साइट पर iPhone 16 Plus के प्राइस और नीचे आ जाते हैं।

कहां से खरीद सकते हैं आप iPhone 16 Plus फोन

ये डील आपको एक्सक्लूसिव तौर पर जियो मार्ट की वेबसाइट और एप पर लाइव मिल पाएगी।

ये फोन आपको पूरे भारत में मिल पाएंगे और इसके स्टॉक्स सीमित हो सकते हैं।

त्योहारों की फेस्टिव मांग के चलते फोन की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।

क्या अभी आपको iPhone 16 Plus खरीदना चाहिए?

इस समय आपको iPhone 16 Plus लॉन्च डेट के बाद से सबसे कम कीमत पर मिल रहा है और 65,990 रुपये की कीमत काफी आकर्षक दाम कहे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

LinkedIn पर है अकाउंट तो आपका डेटा होगा AI के लिए यूज, जानें क्या है बचने का तरीका





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments