Wednesday, July 30, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone 15 की कीमतें धड़ाम, ₹28,050 तक में मिल रहा 128 GB...

iPhone 15 की कीमतें धड़ाम, ₹28,050 तक में मिल रहा 128 GB वाला फोन


iPhone 15, iPhone 15 Discount, iPhone 15 128Gb offers, iPhone 15 Massive Price cut, iPhone 15 Price
Image Source : AP
अमेजन पर ₹28,050 तक में मिल रहा 128 GB वाला फोन

दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल फोन्स में एप्पल आईफोन का नाम भी शामिल है। भारत में तो आईफोन की दीवानगी इसी बात से समझी जा सकती है कि जब हमारे देश में एप्पल ने अपना पहला स्टोर खोला था तो लोगों ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए रात में ही स्टोर पहुंचर लाइन लगा ली थी। प्रीमियम स्मार्टफोन्स में शामिल एप्पल का iPhone 15 ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर जबरदस्त ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आज हम यहां आपको 128 GB वाले iPhone 15 के बारे में बताएंगे, जिसे अमेजन पर 28,050 रुपये तक की न्यूनतम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

अमेजन पर ₹28,050 तक में मिल रहा 128 GB वाला फोन

128 जीबी वाले एप्पल आईफोन 15 की कीमत 69,900 रुपये है, जो अमेजन पर 12 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 61,400 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अगर आप प्राइम मेंबर हैं और Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से ये फोन खरीदते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं हैं तो आपको 3% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। बताते चलें कि अमेजन iPhone 15 की खरीद पर शानदार एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अमेजन इस स्मार्टफोन की खरीद पर 33,350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप अमेजन पर अपना कोई पुराना फोन बेचते हैं, जिसके लिए आपको 33,350 रुपये मिल जाते हैं तो आप 28,050 रुपये में ही 128 जीबी वाला नया iPhone 15 खरीद सकते हैं।

5 अलग-अलग कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध है आईफोन 15

एप्पल का iPhone 15 स्मार्टफोन 5 अलग-अलग कलर वैरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो कलर में उपलब्ध है। iPhone 15 एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 की रेटिंग दी गई है। ये स्मार्टफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple A16 Bionic चिपसेट लगाया गया है। iPhone 15 में 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments