
आईफोन 14
iPhone 14 को अब तक के सबसे कम प्राइस में खरीदने का शानदार मौका है। एप्पल का यह आईफोन लॉन्च प्राइस से लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर अमेजन या फ्लिपकार्ट पर नहीं मिल रहा है। यूजर्स इस ऑफर का लाभ रिलायंस डिजिटल पर ले सकते हैं। यहां यह आईफोन सबसे कम प्राइस में खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और EMI ऑफर भी दे रही है।
मिल रहा तगड़ा ऑफर
रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर iPhone 14 को 48,403 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आईफोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यह आईफोन 45,403 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। एप्पल ने इसे 79,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत में करीब 34,000 रुपये की कटौती कर दी गई है।
iPhone 14 के फीचर्स
एप्पल का यह नॉच डिस्प्ले फीचर वाला आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर XDR रेटिना डिस्प्ले है, जिसमें नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस आईफोन में कंपनी ने A15 Bionic चिपसेट यूज किया है। यह iOS 16 के साथ आता है, जिसे iOS 26 में अपग्रेड किया जा सकता है।
कंपनी ने इस आईफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन का कैमरा प्रोट्रेट मोड और डेप्थ कंट्रोल फीचर को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस वाले आईफोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें चार्जिंग के लिए वायर्ड और वायरलेस का सपोर्ट मिलता है। यह MagSafe, Qi2 और Qi2 वायरलेस चार्जिंग से लैस है। इसमें क्रैश डिटेक्शन, फेस आईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह वाटरप्रूप और डस्टप्रूफ फीचर से भी लैस है।
यह भी पढ़ें –
iPhone 16 Pro से लेकर MacBook Air 3 तक, एप्पल ने 2025 में बंद किए ये 25 डिवाइसेज, देखें पूरी लिस्ट
BSNL लाया 365 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, कम खर्चे में पूरे साल भर चलेगा सिम


