US-India tariffs के बीच भी, Indian immigrants का US economy में बड़ा योगदान है। Forbes की रिपोर्ट में India टॉप पर है, 12 billionaire immigrants के साथ, जो Israel, China, Taiwan से आगे हैं। Indian migrants हर साल $250-300 billion यानी ₹25 लाख करोड़ टैक्स देते हैं, जो US टैक्स का 5-6% है, जबकि उनकी आबादी सिर्फ 1-1.5% है। Indian emigrants की average yearly income ₹1.4 करोड़ है और ये 1-2 करोड़ जॉब्स भी बनाते हैं। Sundar Pichai, Satya Nadella जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में हैं।