Tuesday, January 6, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारIndian Woman Murdered in US: Body Found in Ex-Boyfriend’s Apartment, Accused Flees...

Indian Woman Murdered in US: Body Found in Ex-Boyfriend’s Apartment, Accused Flees to India | अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या: एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप, उसी के अपार्टमेंट में शव मिला; आरोपी अर्जुन भागकर भारत आया


  • Hindi News
  • International
  • Indian Woman Murdered In US: Body Found In Ex Boyfriend’s Apartment, Accused Flees To India

वॉशिंगटन डीसी3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका के कोलंबिया में काम करने वाली निकिता गोदिशाला की न्यू ईयर की शाम से लापता थीं। अब उनका शव एक्स बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ। - Dainik Bhaskar

अमेरिका के कोलंबिया में काम करने वाली निकिता गोदिशाला की न्यू ईयर की शाम से लापता थीं। अब उनका शव एक्स बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ।

अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में न्यू ईयर से लापता एक भारतीय महिला का शव उसके एक्स बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। महिला के शरीर पर चाकू से वार के निशान मिले हैं। पुलिस ने मामले में उसके पूर्व बॉयफ्रेंड के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

हावर्ड काउंटी पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय निकिता गोदिशाला का शव कोलंबिया इलाके में उसके पूर्व बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के अपार्टमेंट से मिला। पुलिस ने अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड डिग्री मर्डर का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

पुलिस का कहना है कि अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसी दिन वह अमेरिका से भारत भाग गया। अधिकारियों को शक है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे अर्जुन ने निकिता की हत्या की।

निकिता कोलंबिया में एक हेल्थ कंपनी में डेटा और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं।

निकिता कोलंबिया में एक हेल्थ कंपनी में डेटा और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के तौर पर काम कर रही थीं।

आरोपी के खिलाफ इंटरपोल की मदद लेने की तैयारी

हॉवर्ड काउंटी पुलिस अमेरिकी फेडरल एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर अर्जुन की तलाश कर रही है।

अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करने की तैयारी में है। रेड नोटिस जारी होने पर करीब 200 देशों, जिनमें भारत भी शामिल है, को आरोपी की जानकारी दी जाती है, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।

अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि है, लेकिन आरोपी को भारत से वापस लाने की प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं।

भारत के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा है कि वह निकिता के परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता दी जा रही है।

निकिता गोदिशाला कौन थीं

निकिता एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल और डेटा एनालिटिक्स एक्सपर्ट थीं। उन्होंने भारत की जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (PharmD) की डिग्री ली थी और अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, बाल्टीमोर काउंटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर्स किया था।

पुलिस का कहना है कि अर्जुन और निकिता का रिश्ता खत्म हो चुका था, लेकिन वे संपर्क में थे। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments