Thursday, January 1, 2026
HomeखेलIndian team reaches Cuttack for T20 series | भारतीय टीम टी-20 सीरीज...

Indian team reaches Cuttack for T20 series | भारतीय टीम टी-20 सीरीज के लिए कटक पहुंची: 45 हजार दर्शक मैच देख सकेंगे; 9 दिसंबर को साउथ अफ्रीका से मुकाबला


कटक56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सैल्यूट करते नजर आए। - Dainik Bhaskar

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सैल्यूट करते नजर आए।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को लेकर शहर और स्टेडियम की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। करीब 45 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है और उनके लिए सुरक्षा व सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

रविवार को भारतीय टीम कटक पहुंची। दोनों टीमों को भुवनेश्वर एयरपोर्ट से चार बसों के जरिए कटक लाया गया। यहां खिलाड़ियों ने करीब 45 मिनट ग्राउंड पर बिताया और फिर होटल लौट गए।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर कटक पहुंचे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर कटक पहुंचे।

स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्टेडियम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भुवनेश्वर से कटक तक आने वाले रूट चार्ट और ट्रैफिक प्लान की भी विस्तार से समीक्षा की गई है। अभ्यास और मैच के दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसी के तहत टीम बसों की कारकेड रिहर्सल भी कराई गई, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

नीचे 2 GIF में प्लेयर्स की एंट्री देखिए…

कटक में वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।

कटक में वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।

भारतीय टीम के साथ तिलक वर्मा भी कटक पहुंची।

भारतीय टीम के साथ तिलक वर्मा भी कटक पहुंची।

9 दिसंबर को पहला टी-20 मैच कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीता है, जबकि उसे 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments