इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार रविवार को पूर्णिया पहुंचे। वे दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती समारोह में शिरकत करने VVRS परोरा पहुंचे थे। इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार खुद इसे लेकर काफी उत्साहित दिखे। यहां पहुंचकर उन्हों
.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए इंडियन क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि मैं पहली बार पूर्णिया आया हूं। मुझे पूर्णिया और इस ग्राउंड पर आकर काफी अच्छा लग रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं पूर्णिया में नहीं बल्कि बाहर ही हूं। यहां का वातावरण और माहौल बहुत अच्छा है।

क्रिकेटर मुकेश कुमार दिवगंत शिक्षाविद् के जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी
गेंदबाज ने VVRS को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की करता रहे। जैसे मैं निकला हूं, हर डिस्ट्रिक्ट से हर युवा का सपना होता है खेलने का। यहां के बच्चों में भी आगे बढ़ने की प्रतिभा है। खेलकूद के साथ पढ़ाई भी बहुत जरूरी है। हमेशा ऑप्शन लेकर चलना चाहिए। आज के जमाने में आईपीएल के जैसा मंच भी आ गया है। हर कोई अच्छे से मेहनत करेगा वो आईपीएल तक चला जाएगा। साथ ही बच्चों को मेरी शुभकामनाएं भी हैं।

इस दौरान स्टेडियम में हजारों स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इससे पहले ढोल-नगाड़ों के साथ क्रिकेटर मुकेश कुमार का जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने दिवगंत शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने वेलकम गीत गाए। विद्या विहार समूह के सचिव राजेश चंद्र मिश्र और उनके भाई ब्रजेश चंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थापक के मूल्यों, शिक्षा-दर्शन और व्यक्तित्व को याद किया।
विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम को मिली जीत
फाइनल मैच में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद डीएवी कहलगांव को 19 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की।

क्रिकेटर मुकेश कुमार के साथ विजेता टीम।
क्रिकेटर मुकेश कुमार ने विजेता टीम को 60 हजार कैश और विजेता ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 40 हजार और ट्रॉफी भेंट किया। सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, बनभाग और पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरदा इन दोनों टीमों को 15,15 हजार कैद और ट्रॉफी दी गई। सुधांशु शेखर फाइनल के मैन ऑफ द मैच और अनुकूल चंद्र टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज़ रहे।
संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी
वहीं VVRS परोरा के संस्थापक दिवगंत रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्यों ने विद्यालय के मुख्य द्वार स्थित स्मारक और स्टेडियम में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसी के साथ दिनभर चलने वाले आयोजन का शुभारंभ हुआ।
संस्थापक के जयंती के अवसर पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन वीवीआईटी प्रांगण में किया गया। जहां विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते सूफियात बैंड
शाम होते ही रवीबंस नारायण मिश्र स्मृति सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन शुरू हो गया है। कोलकाता से आए प्रसिद्ध सूफियात बैंड सूफ़ी और लोकप्रिय संगीत की मोहक प्रस्तुति दे रहे हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नृत्य, नाट्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया है।


