Wednesday, July 9, 2025
Homeशिक्षाIndian Coast Guard Recruitment 2025 Apply For Assistant Commandant Posts Check Details

Indian Coast Guard Recruitment 2025 Apply For Assistant Commandant Posts Check Details


अगर आपका सपना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करना है और आप एक सम्मानजनक वर्दीधारी सेवा में जाना चाहते हैं, तो भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में शामिल होने का सुनहरा मौका आया है. तटरक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट बैच 2027 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती जनरल ड्यूटी और टेक्निकल ब्रांच के लिए निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से होगी. उम्मीदवार joinindiancoastguard.cdac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर सीधा लिंक उपलब्ध है, जिससे आवेदन करना और भी आसान हो गया है.

कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आप जनरल ड्यूटी (GD) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. दोनों ही शाखाओं में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता भारत के मान्यता प्राप्त संस्थानों से होनी चाहिए.

उम्र सीमा क्या है?

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आपकी आयु 1 जुलाई 2026 को 21 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी आपका जन्म 1 जुलाई 2001 से 30 जून 2005 के बीच हुआ हो. अगर आपने पहले आर्मी, नेवी, एयरफोर्स या कोस्ट गार्ड में सेवा दी है, तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BPSC ने निकाली LDC के पद पर भर्ती; 12वीं पास करें तुरंत अप्लाई ​

आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल, ओबीसी और अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि SC और ST वर्ग के लिए यह प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है. फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले joinindiancoastguard.cdac.in वेबसाइट पर जाएं.
  2. होमपेज पर CGCAT 2027 Batch पर क्लिक करें.
  3. “News/Announcements” सेक्शन में जाएं और आवेदन लिंक खोलें.
  4. नया अकाउंट बनाने के लिए Registration करें और जरूरी जानकारी भरें.
  5. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और अपना पूरा आवेदन फॉर्म भरें.
  6. अंत में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ें- गणित में फिसड्डी, भाषा में भी नहीं पार! शिक्षा मंत्रालय के सर्वे में खुली देश के स्कूलों की पोल

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments