
Indian Bank FD Scheme: नए साल की शुरुआत के साथ ही निवेशकों ने नए निवेश की भी शुरुआत कर दी है। यहां हम आपको इंडियन बैंक की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें 1,00,000 रुपये जमा कर 22,420 रुपये तक का फिक्स ब्याज कमाया जा सकता है। बताते चलें कि आरबीआई ने साल 2025 में रेपो रेट में कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती की थी, जिसकी वजह से जहां एक तरफ लोन की ब्याज दरें कम हो गईं तो वहीं दूसरी तरफ एफडी पर मिलने वाला ब्याज भी घट गया। हालांकि, एफडी पर अभी अच्छा ब्याज मिल रहा है।
एफडी खातों पर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है इंडियन बैंक
पब्लिक सेक्टर का इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर आकर्षक ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी कराई जा सकती है। ये सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर 2.80 प्रतिशत से लेकर 7.20 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडियन बैंक अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक, 444 दिनों की एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को 6.45 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.95 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.20 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।
1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 22,420 रुपये तक का ब्याज
इंडियन बैंक 3 साल की एफडी स्कीम पर अपने सामान्य ग्राहकों को 6.05 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.55 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों को 6.80 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। अगर इंडियन बैंक में 3 साल की एफडी स्कीम में 1,00,000 रुपये जमा करें तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 1,19,739 रुपये मिलेंगे। इस अमाउंट में 19,739 रुपये का फिक्स ब्याज भी शामिल है। इसी तरह, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और इंडियन बैंक में 3 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,21,520 रुपये मिलेंगे, जिसमें 21,520 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,22,420 रुपये मिलेंगे, जिसमें 22,420 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।


