Tuesday, January 20, 2026
HomeखेलIndia Women Cricket T20 Series vs South Africa Ahead of ICC Tournament...

India Women Cricket T20 Series vs South Africa Ahead of ICC Tournament in England


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। 17 से 27 अप्रैल के बीच डरबन, जोहान्सबर्ग और बेनोनी में पांचों मुकाबले होंगे। ICC टूर्नामेंट 12 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया से भी खेलेगा भारत टीम इंडिया ने नंवबर 2025 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिसंबर में श्रीलंका से टी-20 सीरीज खेली। भारत को इसमें 5-0 से जीत मिली। टीम अब फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी। फिर अप्रैल में साउथ अफ्रीका से खेलने के बाद टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंग्लैंड में ही होम टीम से भी टी-20 सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया ने अब तक एक भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

टीम इंडिया ने अब तक एक भी टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

साउथ अफ्रीका भी 2 टीमों से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका को फरवरी-मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। टीम मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, फिर घर लौटकर भारत के खिलाफ 5 टी-20 खेलेगी। 17 और 19 अप्रैल को डरबन में 2 मैच होंगे। 22 और 25 अप्रैल को जोहान्सबर्ग में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं 27 अप्रैल को बेनोनी में आखिरी टी-20 होगा।

एक ही ग्रुप में साउथ अफ्रीका और भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड में 12 जून से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका और भारत दोनों ग्रुप-1 में है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर स्टेज से आने वालीं 2 टीमें भी रहेंगी।

साउथ अफ्रीका पिछले 3 ICC वर्ल्ड कप से फाइनल हार रही है। टीम को टी-20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं वनडे में उन्हें भारत ने खिताबी मुकाबला हराया। दूसरी ओर इंडिया विमेंस 2020 में एक ही बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने 2025 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराया था।

भारत ने 2025 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराया था।

—————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सूर्या बोले- ईशान किशन नंबर-3 पर खेलेंगे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ किया है कि ईशान किशन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। नागपुर में हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि ईशान टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की योजना का हिस्सा हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments