Monday, December 29, 2025
HomeखेलIndia Women Beat Sri Lanka by 8 Wickets in 2nd T20, Take...

India Women Beat Sri Lanka by 8 Wickets in 2nd T20, Take 2-0 Series Lead | इंडिया विमेंस ने दूसरा टी-20 भी जीता: श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, शेफाली की फिफ्टी; वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट लिए


स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा ने 27 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। - Dainik Bhaskar

शेफाली वर्मा ने 27 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी।

इंडिया विमेंस ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में भी 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ होम टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। विशाखापट्टनम में मंगलवार को भारत ने बॉलिंग चुनी। श्रीलंका 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। भारत ने 12वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

चरणी और वैष्णवी को 2-2 विकेट डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। विष्मी गुणारत्ने 1 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान चमारी अटापट्टू ने फिर हसिनी परेरा के साथ टीम को 40 के करीब पहुंचाया। अटापट्टू 31 रन बनाकर आउट हुईं। हसिनी ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ टीम को 80 के पार पहुंचाया।

श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 31 रन बनाए।

श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 31 रन बनाए।

हसिनी 22 और हर्षिता 33 रन बनाकर आउट हो गईं। दोनों के पवेलियन लौटते ही टीम बिखर गई और 128 रन ही बना पाई। भारत से स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। स्नेह राणा और क्रांति गौड़ को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं।

वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले टी-20 में डेब्यू किया था।

वैष्णवी शर्मा ने 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले टी-20 में डेब्यू किया था।

शेफाली ने फिफ्टी लगाई 129 रन के टारगेट के सामने इंडिया विमेंस ने तेज शुरुआत की और 3 ओवर में 29 रन बना लिए। स्मृति मंधाना 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली वर्मा ने फिर जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। जेमिमा 15 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन टीम को 8 ओवर में 90 के करीब पहुंचा दिया।

शेफाली ने महज 27 गेंद पर फिफ्टी लगाई और टीम को 9वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर 11.5 ओवर में टीम को जीत दिला दी। शेफाली 69 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। वहीं हरमनप्रीत ने 10 रन बनाए। श्रीलंका से मालकी मदारा, काव्या कविंदी और कविषा दिलहारी ने 1-1 विकेट लिया।

विकेट की खुशी मनातीं श्रीलंका की कविषा दिलहारी।

विकेट की खुशी मनातीं श्रीलंका की कविषा दिलहारी।

सीरीज में 2-0 से आगे हुई इंडिया विमेंस दूसरा टी-20 जीतकर इंडिया विमेंस ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था। तीसरा मैच 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। यहां सीरीज के आखिरी 2 मैच भी होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।

श्रीलंका: विष्मी गुणारत्ने, चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डि सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुत्यांगना (विकेटकीपर), मालकी मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिमहानी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments