Wednesday, November 12, 2025
HomeखेलIndia Vs South Africa Interesting Facts; Virat Kohli Tendulkar | Kapil Dev...

India Vs South Africa Interesting Facts; Virat Kohli Tendulkar | Kapil Dev | भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 दिलचस्प किस्से: बॉल टैम्परिंग के कारण बैन हुए तेंदुलकर, क्रोनिए-अजहर का फिक्सिंग कांड; छक्का मारकर श्रीसंथ का डांस


स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

15 जून 2000…दिन गुरुवार। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए ने एक बयान जारी कर मैच फिक्सर्स से अपने संबंध की बात कबूली।

क्रोनिए ने कहा-

QuoteImage

1996 में कानपुर टेस्ट मैच के दौरान अजहर ने उन्हें मुकेश गुप्ता नाम के फिक्सर से मिलवाया था।

QuoteImage

क्रोनिए ने अजय जडेजा का नाम भी लिया। ​​​​​​इस खबर ने भारतीय क्रिकेट में सनसनी फैला दी। इसके बाद BCCI ने अजहर-जडेजा पर बैन लगा दिया गया।

यह वह किस्सा है, जिसे क्रिकेट जगत का काला अध्याय माना जाता है। हालांकि, बाद में कोर्ट ने अजहर और जडेजा से प्रतिबंध हटा दिया था।

हैंसी क्रोनिए की यह फोटो 15 जून 2000 की है। जब उन्होंने किंग कमीशन में गवाही देने से पहले शपथ ली थी।

हैंसी क्रोनिए की यह फोटो 15 जून 2000 की है। जब उन्होंने किंग कमीशन में गवाही देने से पहले शपथ ली थी।

कोलकाता टेस्ट से 3 दिन पहले हम भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 सबसे बड़े किस्से बताने जा रहे हैं। इनमें कंट्रोवर्सी, स्लेजिंग, सेलिब्रेशन, बयान और रिकॉर्ड शामिल किए गए हैं।

भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 किस्से

पहला किस्सा

अफ्रीका के पहले दौरे ने बदली भारतीय क्रिकेट की तस्वीर सबसे पहले बात सबसे रोचक किस्से की, जिसने आर्थिक संकट से जूझ रहे BCCI को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बना दिया।

बात 1991 की है, साउथ अफ्रीका पर रंगभेद के कारण लगा प्रतिबंध हटा दिया गया था। उसके बाद अफ्रीकी टीम भारतीय दौरे पर आने वाली थी।

एक दिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एडमिन अली बाकर ने BCCI में फोन किया और पूछा-

QuoteImage

TV राइट्स के लिए आप लोग क्या चार्ज करेंगे?

QuoteImage

भारतीय बोर्ड के अधिकारियों के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था। उन्हें पता ही नहीं था कि मैच को टीवी पर दिखाने के राइट्स से भी कमाई की जा सकती है। क्योंकि, इससे पहले भारतीय बोर्ड अपने मैच दिखाने के लिए दूरदर्शन को हर मैच के 5 लाख रुपए देता था।

यह इमेज AI से जनरेट की गई है।

यह इमेज AI से जनरेट की गई है।

इस घटना का जिक्र उस सीरीज में भारतीय टीम के मैनेजर रहे अमृत माथुर अपनी किताब पिचसाइड में कर चुके हैं। वे लिखते हैं…

QuoteImage

प्रेसिडेंट माधवराव सिंधिया ने मुझे दो जिम्मेदारियां सौंपी। पहली ये पता लगाने की कि क्या राइट्स हमारे पास हैं और दूसरी 3 मैचों की सीरीज का दाम तय करने की। फोन पर माथुर की हिचकिचाहट देखकर बाकर ने 120,000 डॉलर का ऑफर दिया।

QuoteImage

पहली बार भारतीय दौरे पर आए साउथ अफ्रीकी कप्तान क्लाइव राइस ने मदर टैरेसा से मुलाकात की थी।

पहली बार भारतीय दौरे पर आए साउथ अफ्रीकी कप्तान क्लाइव राइस ने मदर टैरेसा से मुलाकात की थी।

दूसरा किस्सा

केपलर वेजल्स ने कपिल देव को बल्ला मारा घरेलू मैदान पर 2-1 की जीत और लाखों की कमाई के बाद भारतीय टीम ने अगले ही साल साउथ अफ्रीका का दौरा किया। 4 टेस्ट की सीरीज 1-0 से मेजबानों के नाम रही। भारतीय टीम वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही थी।

दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा था। 9 दिसंबर 1992 को खेले गए मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 147 रन पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका की पारी के 9वें ओवर में कपिल देव ने नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े पीटर कर्स्टन को क्रीज से बाहर आने पर रनआउट (मांकडिंग) कर दिया।

पीटर कर्स्टन को रनआउट करते पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव।

पीटर कर्स्टन को रनआउट करते पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव।

कपिल ने 2 बार कर्स्टन को गलत तरीके से स्टार्ट लेते देखा और चेतावनी दी। लेकिन, जब वे नहीं माने तो रनआउट कर दिया। गुस्साए कर्स्टन वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए। इससे नाराज कप्तान केपलर वेजल्स ने रन लेते हुए कपिल देव की जांघ पर बल्ला मार दिया। ये घटना कैमरे पर रिकॉर्ड नहीं हुई।

यह इमेज AI से जनरेट की गई है।

यह इमेज AI से जनरेट की गई है।

मैच के बाद कपिल देव ने टीम को इस घटना के बारे में बताया। कपिल ने कहा था-

QuoteImage

केपलर ने मुझे जानबूझकर मारा है और ये अंजाने में हुआ वाकया नहीं है।

QuoteImage

इसके बाद भारतीय टीम के मैनेजर अमृत माथुर ने ICC मैच रेफरी क्लाइव लॉयड के पास इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, लॉयड ने सबूतों के आभव में केपलर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था।

तीसरा किस्सा

तेंदुलकर पर बॉल टैम्परिंग के आरोप, बैन भी हुए साल 2001…पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। 18 नवंबर को मैच के तीसरे दिन कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर को गेंद थमाई। जिस पिच पर अन्य गेंदबाज बॉल स्विंग कराने में नाकाम हो रहे थे, उसी पिच पर सचिन की बॉल बहुत ज्यादा स्विंग कैसे हो रही है?

यह जानने के लिए स्थानीय TV प्रोड्यूसर ने कैमरामैन से कहा कि वो सचिन की उंगलियों पर फोकस करे। सचिन की 2 फोटो TV पर दिखाई गई। जिनमें तेंदुलकर अंगूठे और बाएं हाथ की उंगली से गेंद की सीम साफ कर रहे थे। इन फोटो के आधार पर मैच रेफरी माइक डेनिस ने तेंदुलकर पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया।

इन 2 फोटो के कारण सचिन तेंदुलकर पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे थे।

इन 2 फोटो के कारण सचिन तेंदुलकर पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे थे।

सचिन ने अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ के जरिए बताया कि वे केवल बॉल की सीम से घास और मिट्‌टी साफ कर रहे थे। सचिन ने लिखा था-

QuoteImage

ये मेरे लिए बेहद मुश्किल वक्त था, जब मैच रेफरी माइक डेनिस ने मुझ पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगाए। मैं बिल्कुल अचंभित था, क्योंकि अपने पूरे जीवन में मैंने क्रिकेट को पूरी ईमानदारी से खेला था और कभी इस तरह की कोई हरकत नहीं की।

QuoteImage

चौथा किस्सा

छक्का लगाने के बाद श्रीसंथ का डांस सेलिब्रेशन 2006-07 में भारतीय टीम फिर साउथ अफ्रीका दौरे पर थी। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर पहला टेस्ट खेला जा रहा था। पहली पारी में साउथ अफ्रीका को 84 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। एस श्रीसंथ आखिरी विकेट के रूप में विक्रम सिंह के साथ क्रीज पर थे।

आंद्रे नेल ने उनसे बहस की। इस पर गुस्साए श्रीसंथ ने पारी का 64वां ओवर डाल रहे नेल की तीसरी बॉल पर गेंदबाज के सिर से ऊपर छक्का मार दिया। उन्होंने क्रीज पर दौड़ते हुए बल्ला लहराया और डांस करने लगे। श्रीसंथ के इस डांस का वीडियो खूब वायरल हुआ। मैच के बाद श्रीसंथ ने बताया कि नेल उन्हें डरा हुआ खरगोश कह रहे थे। बाद में नेल ने स्वीकार किया था कि उन्होंने श्रीसंत को बिना जिगर वाला इंसान कहा था।

नेल की बॉल पर छक्का लगाने के बाद श्रीसंथ का सेलिब्रेशन।

नेल की बॉल पर छक्का लगाने के बाद श्रीसंथ का सेलिब्रेशन।

कई साल के बाद नेल ने कहा था-

QuoteImage

मैंने उसे कभी इस तरह सेलिब्रेट करते नहीं देखा था। हालांकि, जब किसी बहस के बाद आप छक्का खाते हो, तो आपके पास दुम दबाकर वहां से निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है।

QuoteImage

श्रीसंथ उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके थे। इंडिया ने उस मैच को 123 रन से जीता था।

पांचवां किस्सा

642 बॉल में खत्म हो गया टेस्ट साल 2024…कैप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को महज डेढ़ दिन के अंदर हरा दिया। इस मैच में 642 गेंदें ही फेंकी गईं, जो सबसे कम बॉल में टेस्ट मैच खत्म होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

3 जनवरी को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका टीम पहली पारी में महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 153 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। इस तरह इंडिया को 121 रन की बढ़त मिली।

इंडियन बॉलर्स ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी को 176 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऐसे में भारत को महज 79 रन का टारगेट मिला, जिसे भारतीय बैटर्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने मैच में 7 विकेट लिए थे।

मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में करियर बेस्ट प्रदर्शन किया था।

मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट की पहली पारी में करियर बेस्ट प्रदर्शन किया था।

———————————————————–

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments