स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप-2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल मेजबान भारत ही है, लेकिन मैच UAE में खेले जाएंगे। इस टी-20 टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 3 बार हो सकती है। पहला मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से भारत के एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है।

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान 3 बार भिड़ सकते हैं
- पहला मैच : एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है। दोनों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।
- दूसरा मैच: एशिया कप में लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड होगा। भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड में पहुंचने पर 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत हो सकती है।
- तीसरा मैच अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को 3 सवाल-जवाब से समझिए



क्या एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए, भास्कर पोल में शामिल होकर दीजिए अपनी राय…
1.
2.
3.
4.
5.
आखिर में भारत-पाक क्रिकेट कंट्रोवर्सी की टाइमलाइन
