Tuesday, December 30, 2025
HomeखेलIndia to face Pakistan in U-19 Asia Cup final | U-19 एशिया...

India to face Pakistan in U-19 Asia Cup final | U-19 एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रविवार को: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया; आरोन जॉर्ज-विहान मल्होत्रा की फिफ्टी


दुबई51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आरोन जॉर्ज (दाएं) और विहान मल्होत्रा दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। - Dainik Bhaskar

आरोन जॉर्ज (दाएं) और विहान मल्होत्रा दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। अब रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबला दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड पर खेला गया। मैच बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो सका। बाद में इसे 20-20 ओवर का कर दिया गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। चमीका हीनतिगाला ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। भारत की ओर से कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

भारत ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। आरोन जॉर्ज ने 49 गेंदों पर 58 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट रसिथ नीमसरा ने लिए।

विहान और आरोन ने नाबाद 114 रन जोड़कर भारत को जीत दिला दी।

विहान और आरोन ने नाबाद 114 रन जोड़कर भारत को जीत दिला दी।

इस साल 6 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल सात मुकाबले खेले गए। अंडर-19 एशिया कप (वनडे) के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया। इसके बाद मेंस चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) के लीग मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। एशिया कप (T20) में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में 6 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर ट्रॉफी जीती।

विमेंस वर्ल्ड कप के लीग मैच में भी भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, एशिया कप राइजिंग स्टार्स (T20) के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर एकमात्र जीत दर्ज की। कुल मिलाकर 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 में से 6 मुकाबले जीते।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। ओपनर दुल्निथ सिगेरा 7 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। विरान चमुडिता 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कविजा गमागे केवल 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस तरह 28 रन के भीतर श्रीलंका के 3 विकेट गिर गए। कप्तान विमत दिनसागे और चमिका हीनातिगले ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

अंत में सेठमिका सेनवरत्ने ने 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर स्कोर को 130 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। किशन कुमार सिंह, दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को एक-एक सफलता मिली।

श्रीलंकाई बैटर्स को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करती भारतीय टीम।

श्रीलंकाई बैटर्स को आउट करने के बाद सेलिब्रेट करती भारतीय टीम।

वैभव-आयुष फ्लॉप रहे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे जल्दी आउट हो गए। वैभव 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष 7 रन ही जोड़ सके। इसके बाद आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 गेंदों में 114 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

आरोन जॉर्ज ने 49 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। विहान मल्होत्रा ने आक्रामक अंदाज में 45 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली और 4 चौके व 2 छक्के लगाए।

भारत को मैच जिताने के बाद विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज जश्न मनाते हुए।

भारत को मैच जिताने के बाद विहान मल्होत्रा और आरोन जॉर्ज जश्न मनाते हुए।

सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। अब भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होगा। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का दूसरा मुकाबला होगा। भारत ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को 90 रन से हराया था।

——————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… क्या खराब फॉर्म के बावजूद टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे गिल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को किया जाएगा। इसके लिए BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जहां चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments