Wednesday, December 31, 2025
HomeखेलIndia T20 Squad Vs SA Players Update; Suryakumar Yadav Hardik Pandya |...

India T20 Squad Vs SA Players Update; Suryakumar Yadav Hardik Pandya | Jasprit Bumrah | साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान: शुभमन और हार्दिक की वापसी; वर्ल्ड कप की जर्सी भी लॉन्च


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जर्सी लॉन्च के दौरान भारत के तिलक वर्मा और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा। - Dainik Bhaskar

जर्सी लॉन्च के दौरान भारत के तिलक वर्मा और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। जसप्रीत बुमराह को वनडे से आराम देकर टी-20 में शामिल किया गया। हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हुई। टी-20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।

BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। बुधवार को ही रायपुर में बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जर्सी भी लॉन्च की।

टी-20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। उपकप्तान शुभमन गिल करीब दो हफ्ते बाद वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही वे मैच खेल पाएंगे। कोलकाता टेस्ट में उन्हें चोट लगी थी। हार्दिक पंड्या भी 73 दिन बाद टीम में लौट रहे हैं। वे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

रिंकू और रेड्डी को मौका नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वॉड में मौका नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिंकू को एक ही मुकाबला खिलाया गया, लेकिन उनकी बैटिंग नहीं आ सकी। वे फिलहाल मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लिए टी-20 खेल रहे हैं।

रायपुर में वर्ल्ड कप की जर्सी भी लॉन्च BCCI ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी। रायपुर में BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया की मौजूदगी में जर्सी लॉन्च हुई। इस दौरान टी-20 टीम के तिलक वर्मा और टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेसडर रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च के दौरान तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया। (फोटो- BCCI)

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च के दौरान तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया। (फोटो- BCCI)

हार्दिक पंड्या ने मुश्ताक अली में फिफ्टी लगाई ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप में चोटिल हो गए थे। सुपर-4 स्टेज के मैच में लगी चोट की वजह से वे 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल नहीं खेल सके। इसके बावजूद टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था।

हार्दिक ने अब घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिफ्टी लगाकर वापसी की। उन्होंने बड़ौदा से खेलते हुए 77 रन बनाने के साथ 1 विकेट भी लिया था।

हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी की।

हार्दिक पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी की।

शुभमन कोलकाता टेस्ट में इंजर्ड हुए थे भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। पहली पारी में बैटिंग के दौरान स्वीप शॉट खेलने के बाद उन्हें गर्दन में खिंचाव महसूस हुआ। जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां सामने आया कि वे क्रिकेट खेलने के लिए फिलहाल फिट नहीं हैं।

उप कप्तान गिल को टी-20 टीम में मौका जरूर मिल गया, लेकिन वे शायद शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं। उन्हें मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही मुकाबले में उतारा जाएगा।

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे।

शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान इंजर्ड हो गए थे।

9 दिसंबर से शुरू होगी सीरीज रायपुर में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। 6 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा। फिर 9 दिसंबर से 5 टी-20 की सीरीज शुरू हो जाएगी। 5 मुकाबले 9, 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को खेले जाएंगे। जिसके वेन्यू कटक, मुल्लांपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद हैं। वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अहम है।

टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्या और ट्रिस्टन स्टब्स।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

दूसरे वनडे में विराट कोहली 102 रन बनाकर आउट

विराट कोहली वनडे सीरीज के 2 मैचों में 237 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली वनडे सीरीज के 2 मैचों में 237 रन बना चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में बुधवार को विराट कोहली ने लगातार दूसरा वनडे शतक लगा दिया। वे 102 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ 195 रन की पार्टनरशिप की। गायकवाड ने 105 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments