स्पोर्ट्स डेस्क57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हर्ष दुबे ने अपने टी-20 करियर की पहली फिफ्टी लगाई।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। टीम ने दोहा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। हर्ष दुबे ने नाबाद फिफ्टी लगाने के साथ एक विकेट भी लिया।
इंडिया-ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन बनाए। टीम से वसीम अली ने नाबाद 54 रन की पारी खेली। भारत से गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए।
136 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया-ए ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से हर्ष दुबे ने नाबाद 53 रन बनाए। आर्यन बिष्ट को एक विकेट मिला।
ओमान ओपनर्स ने 37 रन जोड़े पहले बल्लेबाजी कर रही ओमान टीम के ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 37 रन की साझेदारी की। कप्तान हम्माद मिर्जा 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से पारी में 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। हम्माद को विजयकुमार वैशाख ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच कराया।
करन सोनवाले 19 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर सुयस शर्मा ने LBW किया। नारायण साईशिव 14 बॉल पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें नमन धीर ने नेहल वधेरा के हाथों कैच कराया। आर्यन बिष्ट को 4 रन पर हर्ष दुबे ने LBW किया। जिकरिया इस्लाम लगातार दूसरे मैच में शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें सुयश शर्मा ने लेग स्लिप पर नमन धीर के कैच पर आउट किया।
वसीम अली की नाबाद फिफ्टी ओमान के लिए दूसरे विकेट के बाद बैटिंग करने उतरे वसीम अली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने टी-20 में पहली फिफ्टी लगाते हुए 45 बॉल पर 54 रन बनाए। अली ने 120 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और एक सिक्स भी लगाया। भारत की तरफ गुरजपनीत सिंह और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले। हर्ष दुबे, विजयकुमार वैशाख और नमन धीर को एक-एक विकेट मिला।
वैभव 12 रन बनाकर आउट पिछले 2 मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी 13 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जय ओडेदरा ने आर्यन बिष्ट के कैच पर पवेलियन भेजा। ओपनर प्रियांश आर्या भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके भी लगाए। प्रियांश को शफीक जैन ने मुजाहिर रजा के हाथों कैच कराया।
पहले विकेट के बाद बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेले। उन्होंने 2 चौके और 2 सिक्स की मदद से 19 बॉल पर 30 रन की पारी खेली। नमन को समय श्रीवास्तव ने पवेलियन भेजा।
हर्ष-नेहल की मैच विनिंग पार्टनरशिप नमन के आउट होने के बाद टीम ने ऑलराउंडर हर्ष दुबे को बैटिंग में प्रमोट किया। हर्ष ने नेहल वधेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 52 बॉल पर 66 रन की साझेदारी करके मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। हर्ष ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 बॉल पर 53 रन बनाए। 120.45 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए हर्ष ने पारी में 7 चौके और एक सिक्स भी लगाया।
वधेरा 24 बॉल पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पारी में एक सिक्स भी लगाया। नेहल को आर्यन बिष्ट ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जितेश शर्मा ने आर्यन की बॉल पर चौका लगाकर मैच जिता दिया। ओमान से जय ओडेदरा, शफीक जैन, समय श्रीवास्तव और आर्यन बिष्ट ने एक-एक विकेट लिए।


