Sunday, November 16, 2025
HomeखेलIndia A beat South Africa A for the second consecutive ODI |...

India A beat South Africa A for the second consecutive ODI | इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को लगातार दूसरा वनडे हराया: 9 विकेट से जीत दर्ज की, गायकवाड ने 68 रन बनाए; निशांत को 4 विकेट


स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 68 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

ऋतुराज गायकवाड ने नाबाद 68 रन की पारी खेली।

इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को लगातार दूसरा अनऑफिशियल वनडे हरा दिया। राजकोट स्टेडियम में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहला वनडे भारत ने 4 विकेट से जीता था।

रविवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। लेफ्ट आर्म स्पिनर के 4 विकेट ने अफ्रीकी टीम को 150 रन भी नहीं बनाने दिया। टीम 30.3 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रिवाल्डो मूनसामी ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 27.5 ओवर में टारगेट चेज कर लिया। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने लगातार दूसरे मैच में 50+ स्कोर बनाया। उन्होंने पहले वनडे में 117 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुथो सीपमाला ने एक विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका से 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सके साउथ अफ्रीका-A के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम से सबसे ज्यादा 33 रन रिवाल्डो मूनसामी ने रन बनाए। ​​​​​​लुहान-​ड्रे-प्रिटोरियस ने 21 रन की पारी खेली। दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 बॉल पर 39 रन जोड़े थे। ​​​​​हालांकि इनके अलावा किसी भी विकेट के लिए टीम बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी। डैन फोर्रेस्टर ने 22 और डेलानो पोटगीयटर ने 23 रन बनाए।

निशांत को 4, हर्षित को 3 विकेट भारत के गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका के बैटर्स फ्लॉप साबित हुए। स्पिनर निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं हर्षित राणा ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और कप्तान तिलक वर्मा ने एक विकेट निकाले।

विकेट की खुशी मनाते भारत के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते भारत के प्लेयर्स।

गायकवाड ने 68 रन बनाए 133 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड और अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 49 बॉल पर 53 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 32 रन की पारी खेली। पारी में 6 चौके भी लगाए। उन्हें लुथो सीपमाला ने आउट किया।

​​​​​​इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड ने 118 बॉल पर 82 रन जोड़ के भारत को जीत दिला दी। गायकवाड ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके जड़ दिए। तिलक वर्मा ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। 2 चौके भी लगाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments