गुवाहाटी1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में पहुंच गया। टीम की बढ़त 314 रन हो गई है। सोमवार को भारत पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुका है।
बरसापारा स्टेडियम में ऐडन मार्करम ने नीतीश रेड्डी का एक हाथ से शानदार कैच लपका। इसी के साथ वे एक टेस्ट इनिंग में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए। वहीं मार्को यानसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज बने। पढ़िए तीसरे दिन के मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स…
मार्करम कैच लेने के मामले में ग्रीम स्मिथ के बराबर पहुंचे ऐडन मार्करम ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ बेहतरीन फील्डिंग करते हुए एक पारी में 5 कैच लिए। इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने ग्रीम स्मिथ की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2012 के पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 कैच लिए थे।
मार्कराम से पहले मार्को यानसन ने 2024 में भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 4 कैच पकड़े थे, जबकि इसी साल डेविड बेडिंघम ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में 4 कैच लिए थे।

यानसन 1988 के बाद भारत में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट आर्म पेसर मार्को यानसन 1988 के बाद भारत में टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट-आर्म पेसर बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि केवल जहीर खान और मिचेल जॉनसन ने हासिल की थी। जहीर ने भारत में तीन बार 5 विकेट लिए, जबकि मिचेल जॉनसन ने यह कारनामा 2010 के मोहाली टेस्ट में किया था।

काइल वेरिने के टेस्ट में 100 डिसमिसल पूरे साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिने ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं। इस तरह वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले टीम के छठे विकेटकीपर बन गए। वेरिने के नाम अब तक 88 कैच और 12 स्टंपिंग दर्ज हैं। इस सूची में सबसे ऊपर मार्क बाउचर हैं, जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 553 डिसमिसल किए थे।

मोमेंट्स…
मार्करम ने नीतीश का शानदार कैच पकड़ा भारत का छठा विकेट 119 रन पर गिरा, जब नीतीश रेड्डी 10 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने लेग स्टंप की लाइन पर शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसे नीतीश कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। गेंद उनके ग्लव से लगकर हवा में उठी और ऐडन मार्करम ने दाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।

ऐडन मार्करम ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका।
ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हो गए और भारत का चौथा विकेट 36वें ओवर में गिरा। मार्को यानसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर बाउंसर डाली। जुरेल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक से लगी ही नहीं। मिड-ऑन पर खड़े केशव महाराज तेजी से पीछे दौड़े, डाइव लगाई और शानदार कैच पकड़ लिया।

जुरेल पहली पारी में 11 बॉल खलेने के बाद शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
रिव्यू से जडेजा आउट हुए 44वें ओवर में मार्को यानसन ने रवींद्र जडेजा को कैच आउट कर दिया। यानसन ने शॉर्ट लेंथ की बॉल फेंकी। बॉल उनके कंधे से लगी और फिर बैट का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। अफ्रीकी प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। कप्तान टेम्बा बावुमा ने रिव्यू लिया। रिप्ले में दिखा की जडेजा आउट हैं। जडेजा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जडेजा के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स सेलिब्रेट करते हुए।


