Tuesday, August 5, 2025
HomeखेलIND vs ENG The Oval Test Day 5 England Need 35 runs...

IND vs ENG The Oval Test Day 5 England Need 35 runs India 4 wickets | ओवल टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड को 35 रन चाहिए: भारत को जीतने के लिए 4 विकेट लेने पड़ेंगे; रूट और ब्रूक के शतक


लंदन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मुकाबले के चौथे दिन बारिश के कारण आखिरी 90 मिनट का खेल नहीं हो सका। जिस कारण पांचवें दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 35 रन की और जरूरत है। वहीं भारत को 4 विकेट चाहिए।

पांचवें दिन का खेल आज दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। प्रसिद्ध कृष्णा 3 विकेट ले चुके हैं। मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाशदीप ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड से जो रूट ने 105 और हैरी ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

चौथे दिन इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाए इंग्लैंड ने 50/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बेन डकेट ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिप में कैच करा दिया। कप्तान ओली पोप 27 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें सिराज ने LBW किया। जो रूट ने फिर हैरी ब्रूक के साथ 195 रन की पार्टनरशिप कर ली।

ब्रूक 111 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक टीम को 300 के पार पहुंचा गए। जैकब बेथेल 5 और रूट 111 रन बनाकर आउट हुए। 76.2 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 339 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। इसी दौरान बारिश होने लगी, जिस कारण खेल रोका गया और स्टंप्स घोषित कर दिया गया। पढ़ें पूरी खबर…

तीसरे दिन भारत ने 396 रन बनाए

तीसरे दिन भारत ने 75/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 396 रन बना दिए। पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने के कारण भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया। यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। वहीं नाइट वॉचमैन आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड से जोश टंग ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन इंग्लैंड ऑलआउट

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 4 विकेट लिए।

मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। इसी के साथ टीम ने पहली पारी में 23 रन की बढ़त हासिल कर ली। जैक क्रॉले ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए। आकाश दीप को 1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन भारत ने 6 विकेट गंवाए

करुण नायर ने पहली पारी में फिफ्टी लगाई।

करुण नायर ने पहली पारी में फिफ्टी लगाई।

मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण 64 ओवर का खेल ही हो सका। टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए। दूसरे दिन पहले सेशन में ही टीम ने आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। करुण नायर ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments