स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम गुरुवार को बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड में प्रैक्टिस करती दिखी।
रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया ने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर 17 जुलाई को प्रैक्टिस की। 18 जुलाई को टीम ब्रेक लेगी जबकि 19 जुलाई को टीम इंडिया को मैनचेस्टर के लिए ट्रैवल करना है। इसके बाद की प्रैक्टिस भारतीय टीम 20 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में ही करेगी।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान रवींद्र जडेजा। जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट की पारी में नाबाद 61 रन बनाए थे।
इंग्लैंड 2-1 से आगे दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट को इंडिया ने जीता था। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया। 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है।
ऋषभ पंत फिट लॉर्ड्स टेस्ट के पहले इनिंग में विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह आगे के मैच में कीपिंग नहीं कर पाए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने भी तीसरे टेस्ट के बाद पंत की फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि ऋषभ स्कैन के लिए गए थे। कोई बड़ी चोट नहीं है, इसलिए वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
————————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
प्रगनानंदा ने वर्ल्ड नंबर-1 कार्लसन को 39 चालों में हराया:लास वेगास टूर्नामेंट में टॉप पर

भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने लास वेगास में फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर में दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। 19 साल प्रगनानंदा ने पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन को केवल 39 चालों में मात दी। पढ़ें पूरी खबर…