लंदन10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल पर भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जिताने की जिम्मेदारी है।
इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट और चाहिए। वहीं मुकाबले के 5वें और आखिरी दिन भारत को 135 रन की जरूरत है। आज का खेल दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के पास 90 ओवर्स हैं। भारत से केएल राहुल 33 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।
चौथे दिन इंग्लैंड 192 रन पर ऑलआउट चौथे दिन इंग्लैंड ने 2/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ढाई सेशन ही बैटिंग कर सकी और 192 रन बनाकर सिमट गई। जो रूट ने 40 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले। नीतीश रेड्डी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट लिया।

वॉशिंगटन सुंदर ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए।
तीसरे ही सेशन में भारत ने अपनी आखिरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 17.4 ओवर में ही 58 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके। करुण नायर ने 14, शुभमन गिल ने 6 और आकाशदीप ने 1 रन बनाया। इंग्लैंड से ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…
तीसरे दिन राहुल का शतक

भारत ने तीसरे दिन पहली पारी में 145/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की। पंत ने 74 रन बनाए। राहुल ने दूसरे सेशन में सेंचुरी पूरी कर ली, लेकिन 100 रन बनाने के ठीक बाद वे आउट भी हो गए। भारत ने 387 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन भारत ने 3 विकेट गंवाए

दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ही भारत ने अपनी पहली पारी शुरू कर दी। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। करुण नायर ने स्थिति संभाली, लेकिन वे 40 रन बनाकर आउट हो गए। नंबर-4 पर उतरे कप्तान शुभमन गिल ज्यादा देर नहीं टिके और 16 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने 107 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से ओपनर केएल राहुल ने फिफ्टी लगा दी। उनके साथ ऋषभ पंत भी नॉटआउट लौटे। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने भी 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड पहली पारी में 387 रन बनाकर ऑलआउट हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन इंग्लैंड ने 4 ही विकेट गंवाए

गुरुवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन 251 रन बना दिए। जो रूट ने 99 रन की पारी खेली, वे बेन स्टोक्स के साथ नॉटआउट लौटे। जैक क्रॉली 18, बेन डकेट 23, ओली पोप 44 और हैरी ब्रूक 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पढ़ें पूरी खबर…