
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ सोमवार को लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंचे हैं. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन का खेल चल रहा है.

अक्षय और ट्विंकल स्टैंड में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के साथ बैठे हुए थे. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तीनों ही भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा रहे हैं.

अक्षय व्हाइट टी-शर्ट और गुलाबी कलर की ब्लेजर पहने हुए थे. अक्षय ने इस लुक के साथ ब्लैक चश्मा भी पहना था. वहीं ट्विंकल ने एक गुलाबी पैंटसूट पहनी हुई थी. वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.

बात करें मैच की तो भारतीय टीम की हालत खराब है. भारतीय टीम ने लंच तक 112 के स्कोर के 8 विकेट गंवा दिए हैं. रवींद्र जडेजा मैदान पर 17 रन बनाकर डटे हुए हैं.

भारतीय टीम का कोई बल्लेबाज पांचवें दिन टिक नहीं पाया. इसकी शुरुआत पंत से हुई. पंत सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने अपने चौथे दिन के स्कोर में सिर्फ 6 रन जोड़े और वो भी आउट हो गए.

वहीं वॉशिंगटन सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 53 गेंद खेलकर भारतीय पारी को संभाला. लेकिन वो भी लंच से पहले की आखिरी ओवर में आउट हो गए.
Published at : 14 Jul 2025 06:51 PM (IST)