- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs AUS WC Semifinals Reactions; Virat Kohli Rohit Sharma | Sachin Tendulkar Sourav Ganguly
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय टीम ने गुरुवार को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।
भारतीय टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जीत के बाद ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाईयां मिलने लगी। सचिन तेंदुलकर ने कहा, शानदार जीत। टीम के इस एतेहासिक जीत पर हम क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन जानेंगे…
सचिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में आगे लिखा, बहुत बढ़िया जेमी और हरमन आपने आगे बढ़कर टीम को लीड किया। श्री चरणी और दीप्ति आपने गेंद से मैच को जिंदा रखा। तिरंगे को हमेशा ऊंचा लहराते रहो।

हमारी टीम की क्या शानदार जीत रही भारतीय स्टार बैटर विराट कोहली ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमारी टीम की क्या शानदार जीत रही। लड़कियों ने शानदार चेज किया और जेमिमा ने इतने बड़े मैच में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। यह सच में हिम्मत, विश्वास और जुनून का बेहतरीन प्रदर्शन था। बहुत बढ़िया टीम इंडिया।

अभी ये खत्म नहीं हुआ- गंभीर भारत की मेंस टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी। गंभीर ने लिखा, ‘जब तक ये खत्म नहीं हो जाता, तब तक ये खत्म नहीं होता। क्या शानदार खेला आप सभी ने।

रोहित शर्मा ने भी की तारीफ भारत के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल खत्म होने के तुरंत बाद ही इंस्टाग्राम पर जेमिमा रॉड्रिग्ज और अमनजोत कौर के सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की और लिखा, शाबाश टीम इंडिया।

मिताली राज ने लिखा इमोशनल पोस्ट भारत की विमेंस क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने लिखा, ऐसी ही रातें बताती हैं कि आप इस खेल को क्यों खेलते हैं। जीत के लिए विश्वास, जज्बा और भूख, ये तीनों चीज आज रात एक साथ देखने को मिलीं। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टॉप-क्लास परफॉर्मेंस के लिए और वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए बधाई।

लड़कियों का कमाल का काम- गांगुली सौरव गांगुली ने जीत के बाद कहा, लड़कियों का कमाल का काम। पिछले 5 सालों में वे कितनी अच्छी बन गई हैं। एक और बाकी है। बस शानदार।

डिविलियर्स ने जमकर तारीफ की साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने भी भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस बात की भी खुशी जताई की फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

आनंद महिंद्रा का शानदार पोस्ट आनंद महिंद्रा ने एक्स पोस्ट में लिखा, भारतीय महिलाओं ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 339 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। यह सिर्फ एक जीत नहीं है, यह एक बदलाव है। आज वह दिन है जब भारत में विमेंस क्रिकेट ने ध्यान आकर्षित करना छोड़ दिया और उस पर कब्जा करना शुरू कर दिया।



 
                                    