स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में पहली पारी के स्कोर का सटीक अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज मेजबान भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इससे पहले बुधवार को पूर्व विंडीज क्रिकेटर इयान बिशप ने जियोस्टार के मीडिया-डे के दौरान दैनिक भास्कर के सवाल पर कहा, असली तस्वीर तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच देखकर ही साफ होगी।
हर दिन की परिस्थितियां बदलती हैं उन्होंने आगे कहा, अगर पिच वैसी ही रहती है जैसी भारत और न्यूजीलैंड के मैच में दिखी थी, तो उस दिन का पार स्कोर 340 से ऊपर रहा था। लेकिन हर दिन की परिस्थितियां बदलती हैं, इसलिए पहले से तय करना मुश्किल है।
बिशप ने कहा कि टीमें हालात देखकर खेलेंगी, मैं नहीं कहूंगा कि स्कोर 340 या 350 ही होना चाहिए, क्योंकि असल में आपको उसी दिन की कंडीशंस के हिसाब से खेलना होगा।
भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला यहीं खेला गया था

भारतीय टीम 23 अक्टूबर को इस स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 53 रन से हराया था।
इस वर्ल्ड कप का 24वां मैच 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। बारिश के कारण मैच में डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला। टीम 44 ओवर में 8 विकेट खोकर 271 रन ही बना सकी और मुकाबला 53 रन से हार गई।
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली रहती है। ऐसे में आज भी हमको एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को यहां पर मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी सहायता मिलने की उम्मीद है। यहां पर टॉस जीतकर दोनों टीमें चेज करने का फैसला कर सकती हैं। बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है। इस वजह से दोनों टीमें ऐसे टारगेटा का पीछा करना चाहेंगी, जिसका उन्हें पता हो। दूसरी पारी में ड्यू भी देखने को मिल सकती है।
———————
मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंडिया विमेंस:क्या 2017 का कारनामा दोहरा पाएगा भारत

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज मेजबान भारत और 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर…


