Tuesday, December 30, 2025
HomeखेलILT20 season-3 ILT20 2025 Abu Dhabi Knight Riders Vs Sharjah Warriorz Liam...

ILT20 season-3 ILT20 2025 Abu Dhabi Knight Riders Vs Sharjah Warriorz Liam Livingstone Sherfane Rutherford Adil Rashid | ILT20 में अबूधाबी ने शारजाह को 39 रन से हराया: नाइट राइडर्स ने 233 बनाए; लिविंगस्टन ने नाबाद 82 रन की पारी खेली


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ILT20 Season 3 ILT20 2025 Abu Dhabi Knight Riders Vs Sharjah Warriorz Liam Livingstone Sherfane Rutherford Adil Rashid

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरनेशनल लीग टी-20 के दूसरे मैच में बुधवार को अबू धाबी नाइट राइडर्स ने शारजाह वॉरियर्स को 39 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में शारजाह की टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना सकी। लीग के सभी मैच जी एंटरटेनमेंट पर लाइव होते हैं।

लिविंगस्टन ने 82 रन बनाए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अबू धाबी के लिए लियम लिविंगस्टन ने 38 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। उनकी पारी में 8 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। शेरफेन रदरफोर्ड ने 27 गेंदों पर 45 रन की उपयोगी पारी खेली।

लियम लिविंगस्टन ने 38 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए।

लियम लिविंगस्टन ने 38 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए।

टॉप ऑर्डर ने दी तेज शुरुआत एलेक्स हेल्स ने 19 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि अलीशान शराफू ने 23 गेंदों पर 34 रन जोड़े। माइकल पेपर 15 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवरों में आंद्रे रसेल ने 4 गेंदों पर नाबाद 11 रन जोड़कर टीम का स्कोर 233 तक पहुंचाया।

शारजाह की ओर से रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे गेंदबाजी में आदिल रशीद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। नेत्रवलकर और ड्वेन प्रेटोरियस को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह दबाव में आई 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह की शुरुआत खराब रही। लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। ओपनर जॉनसन चार्ल्स 10 रन बनाकर आउट हुए। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 18 गेंदों पर 14 रन और टॉम एबेल ने 6 रन बनाए।

टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी शारजाह के लिए सबसे तेज और प्रभावी पारी टिम डेविड ने खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे। मिडिल ऑर्डर में प्रेटोरियस ने 20 गेंदों पर 39 रन जोड़े और आदिल रशीद ने 11 गेंदों में 25 रन बनाए।

निचला क्रम संभल नहीं पाया इसके बाद क्रमशः सिकंदर रजा 8 रन, दिनेश कार्तिक 5 रन और रईस अहमद 1 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टिम साउदी ने 5 गेंदों पर 10 रन बनाए।

रसेल और गार्टन को 2-2 सफलता अबू धाबी की ओर से आंद्रे रसेल और जॉर्ज गार्टन ने 2-2 विकेट लिए।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली ने डी-कॉक के आउट होने पर डांस किया:तिलक ने छलांग लगाकर सिक्स बचाया, हैट्रिक चौके लगाने के बाद रोहित आउट; मोमेंट्स

साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। रायपुर में बुधवार को मेहमान टीम ने 359 रन का टारगेट 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम से ऐडन मार्करम ने सेंचुरी लगाई। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments