Wednesday, January 7, 2026
HomeखेलICC to Meet BCB Over T20 World Cup Schedule Dispute; Bangladesh Refuses...

ICC to Meet BCB Over T20 World Cup Schedule Dispute; Bangladesh Refuses India Matches After Mustafizur IPL Ban | टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल विवाद में BCB से मिलेगा ICC: मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के बाद भारत में नहीं खेलना चाहता बांग्लादेश


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ICC To Meet BCB Over T20 World Cup Schedule Dispute; Bangladesh Refuses India Matches After Mustafizur IPL Ban

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का विरोध करना शुरू कर दिया। - Dainik Bhaskar

मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का विरोध करना शुरू कर दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से मिलने वाला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बिकने के बावजूद IPL खेलने की परमिशन नहीं दी। इस कारण बांग्लादेश ने भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया था।

2026 का मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। राजनीतिक विवादों के कारण पाकिस्तान पहले ही भारत में खेलने से मना कर चुका है। उनके मैच श्रीलंका में होंगे। अब बांग्लादेश ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग कर दी है।

BCCI से बात कर रहा ICC BCB के सवालों के बाद ICC ने वर्ल्ड कप के मेजबान BCCI से बात करना शुरू कर दिया। वहीं ESPN के अनुसार, ICC जल्द ही BCB से भारत में मैच खेलने के लिए आग्रह कर सकता है। क्योंकि पिछले शेड्यूल में बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने थे।

ग्रुप स्टेज मैचों के टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है। कई मुकाबलों के सभी टिकट बिक भी चुके हैं। ऐस में शेड्यूल बदलने पर ICC को टिकट के पैसे लौटाने पड़ सकते हैं।

मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी बार IPL खेला था।

मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आखिरी बार IPL खेला था।

क्या है पूरा विवाद? 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा। कुछ दिनों बाद बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते भारत में लोगों ने बांग्लादेश का विरोध करना शुरू कर दिया।

विरोध के बीच साधु-संतों समेत कुछ बड़े दलों ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को देशद्रोही तक बता दिया। उनका मानना था कि शाहरुख की टीम KKR को बांग्लादेशी प्लेयर को नहीं खरीदना चाहिए। विरोध को देखते हुए BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की परमिशन नहीं दी। 3 जनवरी को KKR ने भी अपने स्क्वॉड से मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने की जानकारी दी।

मुस्तफिजुर को IPL से हटाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और सरकार ने अपने देश में IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही उन्होंने अपनी टीम के वर्ल्ड कप मैच भी भारत में खेलने से मना कर दिया। बोर्ड ने ICC को ई-मेल भेजकर अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग भी की। जिस पर अब ICC फैसला ले सकता है।

ग्रुप-सी में है बांग्लादेश टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है।

पाकिस्तान भी भारत में नहीं खेलेगा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पहले से अपने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करा चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक विवादों के कारण दोनों ही टीमें एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलतीं।

भारत ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में नहीं खेले थे। अब पाकिस्तान भी भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा। यहां तक कि भारत-पाकिस्तान मैच भी श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। अगर बांग्लादेश के मैच श्रीलंका शिफ्ट हुए तो ऐसा दूसरी टीम के साथ होगा, जो विवादों के कारण भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलने वाली।

मुस्तफिजुर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments