Wednesday, July 9, 2025
HomeखेलICC New Cricket Rules 2025: Major Changes in Test, ODI & T20...

ICC New Cricket Rules 2025: Major Changes in Test, ODI & T20 Formats’ | अब टेस्ट में 60 सेकेंड में ओवर शुरू करना होगा: दो वॉर्निंग मिलेंगी, उल्लंघन किया तो बॉलिंग टीम के 5 रन कट जाएंगे


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह फोटो हेंडिग्ले में खेले गए भारत और इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच की है। - Dainik Bhaskar

यह फोटो हेंडिग्ले में खेले गए भारत और इंग्लैंड के पहले टेस्ट मैच की है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में पुरुष क्रिकेट के नियमों में कई अहम बदलाव किए हैं, ताकि खेल को ज्यादा तेज, निष्पक्ष और रोचक बनाया जा सके। टेस्ट क्रिकेट में ये नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हो चुके हैं।

वहीं, सीमित ओवर (वनडे और टी20) फॉर्मेट में ये नियम 2 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएंगे। ICC ने सभी देशों से नियमों में किए गए बदलावों की जानकारी साझा की है। जानिए, बदले हुए नियमों के बारे में…

टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक टी-20 और वनडे क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू करने के एक साल बाद अब आईसीसी ने टेस्ट में भी इसे लागू करने का फैसला किया है।

अब टेस्ट में भी फील्डिंग टीम को अगला ओवर शुरू करने के लिए 60 सेकेंड मिलेंगे। उल्लंघन पर दो वॉर्निंग के बाद बॉलिंग टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगेगी। अगर बॉलिंग टीम पहले बैटिंग कर चुकी है तो कुल रनों में से 5 रन कट जाएंगे। अगर बॉलिंग टीम बाद में बैटिंग करती है तो उनकी तरफ से बनाए कुल रनों में से 5 रन कट जाएंगे। नियम 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लागू है।

शॉर्ट रन पर बड़ा जुर्माना आईसीसी ने शॉर्ट रन के मामले पर भी बड़ा फैसला लिया है। जानबूझकर शॉर्ट रन लेने पर पहले 5 रन का जुर्माना लगता था। नए नियमों के मुताबिक, अगर बल्लेबाज एक्स्ट्रा रन चुराने के लिए जानबूझकर रन पूरा नहीं करता तो अंपायर फील्डिंग टीम से पूछेंगे कि वे किस बल्लेबाज को स्ट्राइक पर चाहते हैं। साथ ही बैटिंग टीम पर 5 रन का जुर्माना भी लगेगा।

सलाइवा लगाया तो गेंद नहीं बदलेगी गेंद पर सलाइवा (लार) लगाने पर बैन जारी रहेगा। हालांकि, गलती से सलाइवा लगाने पर बॉल बदलना अनिवार्य नहीं होगा। अंपायर सिर्फ तभी गेंद बदलेंगे, जब उसकी स्थिति में भारी बदलाव हो, जैसे कि गेंद बहुत गीली हो या उसमें एक्स्ट्रा चमक हो।

ये फैसला पूरी तरह अंपायर अपने विवेक से लेंगे। अगर अंपायर को लगता है कि गेंद की स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है तो बदली नहीं जाएगी।

ICC ने कोरोना काल (2020) के दौरान गेंद पर लार लगाने को बैन कर दिया था।

ICC ने कोरोना काल (2020) के दौरान गेंद पर लार लगाने को बैन कर दिया था।

कैच पर भी बड़ा नियम बदला ICC ने कैच को लेकर भी नियम में बदलाव किया है। बैटर को कैच आउट दिया और रीव्यू में वह गलत साबित होता है, लेकिन गेंद पैड पर लगी हो तो टीवी अंपायर LBW की भी जांच करेंगे। इस दौरान अंपायर्स कॉल आउट होने पर उसे आउट माना जाएगा।

वहीं, नो बॉल पर भी कैच सही है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को नो-बॉल के लिए केवल एक एक्स्ट्रा रन मिलेगा। अगर कैच सही नहीं है तो बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए रन बैटिंग टीम को मिलेंगे।

पहले कैच के डाउट होने पर फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करता था और टीवी अंपायर बताता है कि ये नो बॉल थी, तो कैच की जांच नहीं होती थी। लेकिन अब उसकी जांच की जाएगी।

एक मैच के दौरान कैच पकड़ते हुए भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल।

एक मैच के दौरान कैच पकड़ते हुए भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल।

ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियम बनाए

ICC ने टी-20 मैचों के लिए नए पावरप्ले नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियम जुलाई से लागू होंगे और इनमें यह स्पष्ट किया गया है कि कम ओवरों वाले मैचों में पावरप्ले कितने ओवर का होगा।

नए नियमों के अनुसार:

5 ओवर के मैच में 1.3 ओवर पावरप्ले होंगे। 6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर पावरप्ले होंगे। 7 ओवर के मैच में 2.1 ओवर पावरप्ले होंगे। 8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर पावरप्ले होंगे। 9 ओवर के मैच में 2.4 ओवर पावरप्ले होंगे। 10 ओवर के मैच में 3 ओवर पावरप्ले होंगे। 11 ओवर के मैच में 3.2 ओवर पावरप्ले होंगे। 12 ओवर के मैच में 3.4 ओवर पावरप्ले होंगे। 13 ओवर के मैच में 3.5 ओवर पावरप्ले होंगे। 14 ओवर के मैच में 4.1 ओवर पावरप्ले होंगे। 15 ओवर के मैच में 4.3 ओवर पावरप्ले होंगे। 16 ओवर के मैच में 4.5 ओवर पावरप्ले होंगे।

पावरप्ले के दौरान केवल दो फील्डर 30 गज के दायरे से बाहर रह सकते हैं। ये नियम छोटे टी-20 मैचों को और स्पष्ट और निष्पक्ष बनाने के लिए लागू किए गए हैं।

यह फोटो 2024 टी-20 वर्ल्ड कप मेंं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच की है। इस मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई थी।

यह फोटो 2024 टी-20 वर्ल्ड कप मेंं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच की है। इस मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई थी।

वनडे में 35 ओवर के बाद बॉल बदलेगी ICC ने वनडे क्रिकेट में 35वें ओवर के बाद एक ही नई गेंद के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। इससे अब डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकेगी।

बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव के नियम को मंजूरी

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने के नियमों में बदलाव की सिफारिश की थी। ये बाउंड्री से बाहर जाकर बॉल उछालने पर लिए जाने वाले कैच से संबंधित था। यह बदलाव MCC अक्टूबर 2026 से शामिल करेगा। ICC ने इसे मंजूरी दे दी है। यह 17 जून से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट से लागू हो चुका है। पूरी खबर

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IOC ने 2036 ओलिंपिक की बिडिंग प्रोसेस रोकी:प्रेसिडेंट ने कहा- मेजबान चुनने का सही समय नहीं, भारत ने 8 महीने पहले दावेदारी पेश की थी

इंटरनेशनल ओलिंपिक काउंसिल (IOC) ने 2036 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी की बिडिंग प्रोसेस पर रोक लगा दी है। इससे गेम्स के लिए भारत की मेजबानी पर फैसला टल गया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments