Friday, August 15, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीHTC फिर से कर रहा वापसी, लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता...

HTC फिर से कर रहा वापसी, लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन


HTC Wildfire E4 Plus- India TV Hindi
Image Source : HTC
एचटीसी वाइल्डफायर ई4 प्लस

HTC एक बार फिर से वापसी कर रहा है। कंपनी ने 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 2000 के दशक में HTC दुनिया की लीडिंग मोबाइल बनाने वाली कंपनियों में से एक थी। कंपनी के फीचर और मल्टीमीडिया फोन की पूरी दुनिया में डिमांड थी। चीनी कंपनियों के अफोर्डेबल स्मार्टफोन आने के बाद HTC का बिजनेस सिमट गया था। अब कंपनी ने एक बार फिर से एक बजट रेंज वाला फोन Wildfire E4 Plus लॉन्च किया है।

HTC Wildfire E4 Plus की कीमत

एचटीसी ने इस बजट फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में लॉन्च किया है। इस फोन को कंपनी ने थाईलैंड में पेश किया है। इसकी कीमत THB 3599 यानी लगभग 9,700 रुपये है। इस फोन के अलावा कंपनी ने Wildfire E5 और E5 Plus की भी घोषणा की है। इन दोनों फोन को जल्द ही थाईलैंड में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी वियतनाम में भी अपने फोन लॉन्च करने वाली है।










HTC Wildfire E4 Plus फीचर्स
डिस्प्ले 6.74, HD+, 90Hz
प्रोसेसर Unisoc T606
स्टोरेज 4GB RAM + 128GB
बैटरी 5000mAh, 10W
कैमरा 50MP + 0.3MP, 8MP
OS Android 14

HTC Wildfire E4 Plus के फीचर्स

  • एचटीसी का यह बजट फोन 6.74 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें ट्रेडिशनल वाटर ड्रॉप नॉच फीचर दिया गया है।
  • यह फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन की रैम और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकेगा।
  • HTC के इस बजट फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 0.3MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – 

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर, Instagram की तरह कर पाएंगे यूज





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments