
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपनी CB1000 Hornet SP मोटरसाइकिल के कुछ यूनिट्स को रिकॉल कर रही है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह कदम एक तकनीकी खामी को बदलने के लिए उठाया है। कंपनी ने कहा कि यह रिकॉल उसके वैश्विक बाजार में की जा रही कार्रवाई के मुताबिक है और इसमें साल 2025 में निर्मित कुछ यूनिट्स प्रभावित हैं। हालांकि, होंडा ने प्रभावित बाइकों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया है।
क्या है समस्या?
कंपनी के बयान के मुताबिक, एक्सॉस्ट सिस्टम से निकलने वाली अत्यधिक गर्मी के कारण मोटरसाइकिल की सीट की पेंटेड सतह नरम हो सकती है। इसके चलते गियर बदलने वाला पैडल पिवट बोल्ट ढीला होकर चलते समय गिर सकता है, जिससे गियर शिफ्टिंग पर असर पड़ सकता है।
जनवरी 2026 से शुरू होगा फ्री रिप्लेसमेंट अभियान
कंपनी ने बताया कि सावधानी के तौर पर प्रभावित पुर्जों को बदले जाने का काम जनवरी 2026 से पूरे भारत में स्थित Honda BigWing Topline डीलरशिप्स पर किया जाएगा। यह रिप्लेसमेंट पूरी तरह निःशुल्क होगा, बाइक की वारंटी स्थिति चाहे जो भी हो।
ग्राहकों को क्या करना होगा?
प्रभावित बाइक मालिकों को कंपनी की ओर से ईमेल या फोन के ज़रिए सूचना दी जाएगी। ग्राहक अपने नज़दीकी Honda BigWing Topline डीलर से संपर्क कर नि:शुल्क निरीक्षण और पुर्जा बदलवाने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।


