Friday, January 2, 2026
HomeखेलHockey World Cup 2025; India Vs Germany | FIH Junior Semi FinalFIH...

Hockey World Cup 2025; India Vs Germany | FIH Junior Semi FinalFIH Junior Hockey World Cup 2025 Semi Final Chennai Stadium Update; चेन्नई के मेयर आर.आर. स्टेडियम में रविवार को खेले गए मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी ने भारत को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली | जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप:सेमीफाइनल में भारत 1-5 से हारा: जर्मनी फाइनल में, अब 10 दिसंबर को अर्जेंटीना से ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला


  • Hindi News
  • Sports
  • Hockey World Cup 2025; India Vs Germany | FIH Junior Semi FinalFIH Junior Hockey World Cup 2025 Semi Final Chennai Stadium Update; चेन्नई के मेयर आर.आर. स्टेडियम में रविवार को खेले गए मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी ने भारत को 5 1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जर्मनी 10वीं बार जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा। - Dainik Bhaskar

जर्मनी 10वीं बार जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा।

चेन्नई के मेयर आर.आर. स्टेडियम में रविवार को खेले गए मेन्स जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी ने भारत को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

मैच दुनिया की नंबर-1 और नंबर-2 जूनियर टीमों के बीच था, लेकिन खेल में जर्मनी ने शुरुआत से अंत तक बढ़त बनाए रखी। अब भारत 10 दिसंबर को ब्रॉन्ज मेडल के लिए अर्जेंटीना से भिड़ेगा।

जर्मनी ने शुरुआती 13 मिनट बाद बढ़त बनाई मैच की शुरुआत में भारत ने कुछ समय तक मजबूती दिखाई। गोलकीपर प्रिंस दीप सिंह ने शुरुआती मिनटों में तीन अहम सेव किए। 13वें मिनट में जर्मनी को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। ड्रैग फ्लिक भारतीय खिलाड़ी अंकित पाल से टकराने के बाद अंपायर ने पेनल्टी स्ट्रोक दिया, जिसे लुकास कोसेल ने गोल में बदलकर जर्मनी को 1-0 की बढ़त दिलाई।

सिर्फ 68 सेकंड बाद टाइटस वेक्स का शॉट भारतीय डिफेंडर सुनील पालक्षप्पा के पैर से लगकर गोल में चला गया और स्कोर 2-0 हो गया।

दूसरे और तीसरे क्वार्टर में मैच जर्मनी के पक्ष में झुक गया दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही कोसेल ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त 3-0 कर दी। तीसरे क्वार्टर में जोनास वॉन गर्सम और बेन हासबाख ने दो और गोल दागे, जिसके बाद स्कोर 5-0 हो गया।

भारत ने अंतिम क्वार्टर में एक गोल किया चौथे क्वार्टर में लगभग 10 मिनट शेष रहते भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला। अनमोल एक्का ने इसे गोल में बदलते हुए भारत के लिए एकमात्र गोल किया। मुकाबला भारत की 1-5 से हार के साथ समाप्त हुआ।

अनमोल एक्का ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया।

अनमोल एक्का ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया।

फाइनल में जर्मनी का मुकाबला स्पेन से जर्मनी अब स्पेन के खिलाफ फाइनल खेलेगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में लगातार प्रभावी प्रदर्शन किया है।

भारत 2016 के बाद फाइनल में नहीं पहुंचा भारत ने जूनियर वर्ल्ड कप आखिरी बार 2016 में लखनऊ में जीता था। तब से टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है और जर्मनी से लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी है।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को तीन मेडल:सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल में गोल्ड जीता; ऐश्वर्य तोमर को सिल्वर

दोहा में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप फाइनल 2025 में भारत की युवा शूटर सिमरनप्रीत कौर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। रविवार को हुए फाइनल में उन्होंने 41/50 स्कोर करते हुए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments