Wednesday, November 19, 2025
HomeखेलHisar Mirchpur wrestlers vicky Hooda, Vishal Select Trail | हिसार के 2...

Hisar Mirchpur wrestlers vicky Hooda, Vishal Select Trail | हिसार के 2 पहलवानों का भारतीय टीम में चयन: क्रोएशिया और बुल्गारिया में दिखाएंगे दम; 13 सितंबर से होगी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप – Narnaund News


लाल कपड़ों में विक्की हुड्डा और नीले कपड़ों में विशाल कालीरामण।

हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव मिर्चपुर की शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी के दो पहलवानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई है। लखनऊ में आयोजित भारतीय टीम के चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर विक्की हुड्डा और विशाल कालीराम

.

कोच अजय ढांडा और जयभगवान लाठर के अनुसार, वरिष्ठ वर्ग की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर तक क्रोएशिया में होगी। कनिष्ठ वर्ग की चैंपियनशिप 17 से 23 अगस्त तक बुल्गारिया में आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए लखनऊ में हुए ट्रायल में मिर्चपुर के 6 पहलवानों ने हिस्सा लिया था।

फ्री स्टाइल कुश्ती में विक्की ने पहला स्थान हासिल किया

ट्रायल में 97 किलो भार वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में पहलवान विक्की ने पहला स्थान हासिल किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें वरिष्ठ वर्ग की भारतीय टीम में चुना गया है। विशाल कालीरमण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और उनका चयन कनिष्ठ वर्ग के लिए हुआ है।

कोच बोले- यह खिलाड़ियों की मेहन का परिणाम

कोच अजय ढांडा ने बताया कि यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और अनुशासन का परिणाम है। एकेडमी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। आज इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप यहां के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

विक्की हुड्डा और विशाल कालीरामण के चयन पर एकेडमी के अन्य खिलाड़ियों और क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि ये खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सभी को उम्मीद है कि दोनों पहलवान विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतकर लौटेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments